Connect with us

देश

Earthquake: एक बार फिर कांपी धरती! उत्तराखंड से अफगानिस्तान तक धरती के कंपन का कहर

Published

on

Earthquake: एक बार फिर कांपी धरती! उत्तराखंड से अफगानिस्तान तक धरती के कंपन का कहर

Earthquake: उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई और इसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई गई। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोगों में घबराहट जरूर देखी गई। पहाड़ी इलाकों में इस तरह के झटके अक्सर डर पैदा कर देते हैं।

अफगानिस्तान, म्यांमार और तिब्बत भी नहीं बचे

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में दो बार 4.2 और 4.0 तीव्रता के भूकंप आए जिनकी गहराई क्रमशः 190 किलोमीटर और 125 किलोमीटर थी। वहीं तिब्बत में 3.6 तीव्रता और म्यांमार में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। ये सभी घटनाएं एक ही दिन में सामने आईं जिससे साफ होता है कि इस क्षेत्र में टेक्टोनिक हलचल बढ़ी हुई है।

Earthquake: एक बार फिर कांपी धरती! उत्तराखंड से अफगानिस्तान तक धरती के कंपन का कहर

हरियाणा भी हिला, दो जिलों में आया भूकंप

हरियाणा में भी बुधवार-गुरुवार की रात को रोहतक और गुरुवार दोपहर झज्जर जिले में भूकंप आया। रोहतक में 3.3 और झज्जर में 2.5 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए। हालांकि दोनों जगह किसी नुकसान की खबर नहीं मिली। इससे पहले भी हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके देखे जा चुके हैं जो चिंता का विषय है।

 आखिर क्यों आते हैं भूकंप?

धरती की सतह के नीचे कई टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं जो लगातार धीरे-धीरे सरकती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, खिसकती हैं या एक-दूसरे से अलग होती हैं तो ऊर्जा का संचार होता है और यह ऊर्जा भूकंपीय तरंगों के रूप में बाहर निकलती है जिससे धरती हिलती है। यही प्रक्रिया भूकंप कहलाती है।

भारत में हिमालयी क्षेत्र सबसे संवेदनशील

भारत के हिमालयी क्षेत्र में भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा रहता है क्योंकि यहां भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट टकराती हैं। यह टक्कर भूगर्भीय संरचना में लगातार दबाव और तनाव पैदा करती है जिससे यहां भूकंपीय गतिविधियां अधिक होती हैं। यही वजह है कि उत्तराखंड, हिमाचल और पूर्वोत्तर भारत में भूकंप की घटनाएं सामान्य बात हो गई हैं।

देश

Mumbai Vidhan Bhavan बना रणभूमि! पत्रकार पर हाथ उठाना पड़ा भारी, दो गिरफ्तार

Published

on

Mumbai Vidhan Bhavan बना रणभूमि! पत्रकार पर हाथ उठाना पड़ा भारी, दो गिरफ्तार

Mumbai Vidhan Bhavan में गुरुवार को हुई मारपीट की घटना ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों – नितिन देशमुख और ऋषिकेश तकले को देर रात गिरफ्तार कर लिया। यह मामला मरीन ड्राइव थाने में दर्ज हुआ है। दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच भी कराई गई है और आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

राजनीतिक झगड़ा बना आपराधिक मामला

इस पूरी घटना की शुरुआत दो विधायकों – जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पडळकर के समर्थकों के बीच हुई बहस से मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोनों विधायकों के बीच तीखी बहस हुई थी और गुरुवार को यह विवाद समर्थकों के बीच झगड़े में बदल गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताई गंभीर चिंता

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए विधान सभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी। वहीं गोपीचंद पडळकर ने घटना पर खेद व्यक्त किया है लेकिन मामला राजनीतिक रूप से गरम होता नजर आ रहा है।

पत्रकार से दुर्व्यवहार पर नितेश राणे का निशाना

बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने इस मामले में एक वीडियो साझा किया है जिसमें एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड एक पत्रकार का वीडियो बनाने से रोकते हुए उसका हाथ मारते हैं। राणे ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताया और कहा कि विधान भवन जैसी संवैधानिक जगह पर यह शर्मनाक हरकत है।

संजय राउत ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने इस घटना पर महाराष्ट्र की गिरती राजनीतिक संस्कृति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विधान भवन में गुंडे घुस रहे हैं और यह सब एक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जितेंद्र आव्हाड की हत्या की साजिश रची गई थी और राज्य में अब राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है।

Continue Reading

देश

Bangalore Stampede: पुलिस ने मना किया फिर भी RCB ने क्यों की परेड? जानिए हाई कोर्ट रिपोर्ट का सच

Published

on

Bangalore Stampede: पुलिस ने मना किया फिर भी RCB ने क्यों की परेड? जानिए हाई कोर्ट रिपोर्ट का सच

Bangalore Stampede: कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरसीबी के विजय जुलूस के लिए आयोजकों ने पुलिस से औपचारिक अनुमति नहीं ली थी। 2009 के सिटी ऑर्डर के अनुसार किसी भी सार्वजनिक आयोजन के लिए अनुमति लेना जरूरी होता है। लेकिन 3 जून को ‘डीएनए’ नाम की एजेंसी ने केवल सूचना दी और पूरी अनुमति प्रक्रिया को नजरअंदाज कर दिया। इस वजह से पुलिस ने आयोजन को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।

पुलिस की चेतावनी के बाद भी किया प्रचार

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद आरसीबी ने प्रचार बंद नहीं किया। 4 जून को सोशल मीडिया पर खुलेआम निमंत्रण जारी किए गए। विराट कोहली ने खुद एक वीडियो संदेश में फैंस से फ्री एंट्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इससे हजारों की भीड़ जमा हो गई और आयोजन नियंत्रण से बाहर हो गया।

Bangalore Stampede: पुलिस ने मना किया फिर भी RCB ने क्यों की परेड? जानिए हाई कोर्ट रिपोर्ट का सच

भीड़ पर नियंत्रण नहीं रख पाया प्रबंधन

हाईकोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 3 लाख से अधिक लोग पहुंचे जो आयोजकों की उम्मीदों और पुलिस की व्यवस्था से कई गुना ज्यादा था। इतनी भारी भीड़ को संभालना आयोजकों के लिए संभव नहीं रहा और कोई पूर्व योजना भी नहीं थी जिससे भीड़ नियंत्रित की जा सके।

अंतिम समय पर बदले गए नियम

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कार्यक्रम के दिन दोपहर 3:14 बजे आयोजकों ने अचानक घोषणा कर दी कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए पास जरूरी होगा। पहले कहा गया था कि एंट्री फ्री है। इस उलझन भरी घोषणा से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

जिम्मेदार कौन और अब तक क्या कार्रवाई हुई

रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि RCB प्रबंधन, आयोजक डीएनए और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के बीच समन्वय की भारी कमी रही। समय पर गेट न खुलने से हालात और बिगड़ गए। घटना में सात पुलिसकर्मी घायल हुए। अब तक इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है। एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव को निलंबित कर दिया गया है और राज्य इंटेलिजेंस प्रमुख का तबादला कर दिया गया है। मृतकों के परिवारों को मुआवजा भी घोषित कर दिया गया है।

Continue Reading

देश

ड्रोन युद्ध की दुनिया में भारत तैयार! CDS General Anil Chauhan का बड़ा बयान – कल की तकनीक से आज की जंग नहीं जीती जा सकती

Published

on

ड्रोन युद्ध की दुनिया में भारत तैयार! CDS General Anil Chauhan का बड़ा बयान – कल की तकनीक से आज की जंग नहीं जीती जा सकती

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) General Anil Chauhan ने मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में साफ कहा कि आज के युद्ध में ड्रोन जैसे छोटे हथियार निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब युद्ध का तरीका बदल चुका है और परंपरागत हथियारों से नहीं बल्कि स्मार्ट और तकनीकी हथियारों से ही विजय संभव है।

ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाई स्वदेशी ड्रोन की अहमियत

जनरल चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हमारे क्षेत्रीय भूगोल और ज़रूरतों के अनुसार बने स्वदेशी ड्रोन और काउंटर-ड्रोन सिस्टम कितने ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।

पाकिस्तान ने भेजे ड्रोन, भारत ने किया करारा जवाब

उन्होंने बताया कि 10 मई को पाकिस्तान ने बिना हथियार वाले ड्रोन और लाइटर म्यूनिशन (घुमते रहने वाले बम) भारतीय सीमा में भेजे। लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें कोई नुकसान पहुँचाने से पहले ही नष्ट कर दिया। सेना ने इन ड्रोन को ‘काइनेटिक’ (गोलियों व मिसाइलों) और ‘नॉन-काइनेटिक’ (जैसे जैमिंग तकनीक) तरीकों से निष्क्रिय कर दिया। यह भारत की मजबूत रक्षा तैयारियों का प्रमाण है।

कल की तकनीक से नहीं जीता जा सकता आज का युद्ध

सीडीएस चौहान ने आगाह किया कि अगर भारत महत्वपूर्ण मिशनों के लिए विदेशी तकनीक पर निर्भर रहेगा तो हमारी तैयारी कमजोर पड़ सकती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी तकनीक खुद विकसित करनी होगी ताकि युद्ध के मैदान में संसाधनों की कमी न हो। यह केवल आधुनिकता का विषय नहीं बल्कि सुरक्षा का आधार है।

भविष्य की तकनीक बनेगी जंग का हथियार

उन्होंने दोहराया कि “आज की लड़ाई कल के हथियारों से नहीं जीती जा सकती।” हमें कल की तकनीक को आज तैयार करना होगा। छोटे ड्रोन अब बड़े युद्धों में निर्णायक साबित हो सकते हैं। उनकी तेजी और सटीकता दुश्मन की रणनीति को ध्वस्त कर सकती है। इसलिए भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता को अपनी प्राथमिकता बनानी ही होगी।

 

Continue Reading

Trending