Connect with us

मनोरंजन

‘Kubera’: First glimpse of Sekhar Kammula’s film with Dhanush, Nagarjuna and Rashmika Mandanna hints at a social thriller

Published

on

‘Kubera’: First glimpse of Sekhar Kammula’s film with Dhanush, Nagarjuna and Rashmika Mandanna hints at a social thriller
'कुबेर' में धनुष.

‘कुबेर’ में धनुष. | फोटो साभार: आदित्य म्यूजिक/यूट्यूब

तेलुगु फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला की आगामी मल्टी-स्टारर फिल्म की एक विशेष झलक, कुबेरनिर्माताओं द्वारा आज (15 नवंबर, 2024) अनावरण किया गया। फिल्म में सुपरस्टार धनुष और नागार्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी हैं।

झलक वीडियो में, हम धनुष को एक भिखारी के रूप में देखते हैं जबकि नागार्जुन को एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में पेश किया जाता है, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है। जिम सर्भ एक बिजनेसमैन के रूप में नजर आ रहे हैं जबकि रश्मिका मंदाना का किरदार एक मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि की महिला का लगता है।

झलक में फिल्म के केंद्रीय पात्रों के बारे में बहुत कम जानकारी दी गई है, जिससे ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है। कुबेर इसे एक थ्रिलर बताया जा रहा है, जो लालच और महत्वाकांक्षा जैसे विषयों से संबंधित है।

देवी श्री प्रसाद संगीतकार हैं जबकि निकेथ बोम्मी फिल्म की सिनेमैटोग्राफी संभालते हैं। चैतन्य पिंगली ने शेखर कम्मुला के साथ फिल्म का सह-लेखन किया है। यह प्रशंसित तेलुगु निर्देशक के साथ धनुष का पहला सहयोग है।

यह भी पढ़ें:धनुष, नित्या मेनन की ‘इडली कढ़ाई’ को रिलीज डेट मिल गई है

कुबेर सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव द्वारा उनके बैनर श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और एमिगोस क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत नियंत्रित किया जाता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन

Sunita Ahuja ने बेटे के सामने पैपराजी को दिया तीखा रिएक्शन! वायरल हो रहा वीडियो

Published

on

Sunita Ahuja ने बेटे के सामने पैपराजी को दिया तीखा रिएक्शन! वायरल हो रहा वीडियो

हाल ही में Govinda और Sunita Ahuja के तलाक की खबरें खूब चल रही थीं लेकिन सुनीता ने साफ कह दिया कि वह और गोविंदा आज भी साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे उन्होंने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया लेकिन सोशल मीडिया पर बातें अभी भी थमी नहीं हैं

फैशन इवेंट में दिखा आहूजा परिवार का जलवा

मुंबई में हुए एक फैशन इवेंट में सुनीता आहूजा अपनी बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के साथ पहुंचीं टीना ने रैम्प पर वॉक की और शो ओपनर बनीं वहीं सुनीता स्टेज पर बेटे यशवर्धन के साथ पोज देती नजर आईं इस दौरान उनका लुक भी काफी ग्लैमरस रहा

गोविंदा पर सवाल सुनकर सुनीता का मजेदार जवाब

इवेंट के दौरान जब फोटोग्राफर्स ने गोविंदा के बारे में सवाल किया तो सुनीता ने मजाकिया अंदाज़ में कहा चुप रहो और जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि वह गोविंदा को मिस कर रहे हैं तो सुनीता ने हंसते हुए पूछा कि क्या तुम्हें उनका एड्रेस चाहिए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बेटा यशवर्धन भी रहा सुनीता के साथ

इस इवेंट में सुनीता के साथ उनके बेटे यशवर्धन भी मौजूद थे और जब सुनीता गोविंदा से जुड़े सवालों पर रिएक्ट कर रही थीं तो यशवर्धन भी खड़े होकर मम्मी की बातों को गौर से सुनते नजर आए दोनों की बॉन्डिंग को भी लोगों ने खूब पसंद किया

अलग रहने की बात से बढ़ीं तलाक की चर्चाएं

फरवरी में एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि वह और गोविंदा अलग घरों में रहते हैं और वह पिछले बारह सालों से अकेले जन्मदिन मना रही हैं इसी बात से तलाक की अटकलें तेज हो गई थीं लेकिन सुनीता ने बाद में साफ कह दिया कि कोई उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता

Continue Reading

मनोरंजन

Kesari 2 Review: कोर्ट रूम में फिर गूंजेगी इंसाफ की आवाज़! जाने कैसा है Kesari 2 का पहला रिव्यू?

Published

on

Kesari 2 Review: कोर्ट रूम में फिर गूंजेगी इंसाफ की आवाज़! जाने कैसा है Kesari 2 का पहला रिव्यू?

Kesari 2 Review: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा Kesari Chapter 2 को लेकर हो रही है। ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है और अब बस कुछ ही दिनों में यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।

जलियांवाला बाग पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा

इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी कानूनी लड़ाई पर आधारित है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह एक पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati)

राणा दग्गुबाती ने देखी फिल्म की पहली झलक

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती ने फिल्म देख ली है और उन्होंने इसका पहला रिव्यू भी शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि यह एक बेहद जरूरी फिल्म है जो हर भारतीय को देखनी चाहिए।

तेलुगु दर्शकों के लिए भी रिलीज की तैयारी

फिल्म से इतने प्रभावित होकर राणा ने इसे तेलुगु में भी रिलीज करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सुरेश प्रोडक्शन्स की तरफ से वे इसे तेलुगु ऑडियंस तक बेहतरीन तरीके से पहुंचाएंगे और यह फिल्म हर किसी के लिए जरूरी है।

शानदार कास्ट और दमदार परफॉर्मेंस

फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी शंकरण नायर की भूमिका निभा रहे हैं जो इस ऐतिहासिक केस के मुख्य किरदार हैं। उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। फिल्म को करण जौहर ने को-प्रोड्यूस किया है।

Continue Reading

मनोरंजन

Celebrity MasterChef का Gaurav Khanna के सिर ताज सजा! मिला चार महीने की मेहनत का मीठा फल

Published

on

Celebrity MasterChef का Gaurav Khanna के सिर ताज सजा! मिला चार महीने की मेहनत का मीठा फल

Celebrity MasterChef के ग्रैंड फिनाले में Gaurav Khanna ने तगड़ा मुकाबला करते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर जीत हासिल की। निक्की रनरअप रहीं और तेजस्वी दूसरे नंबर पर रहीं।

जजों का दिल जीता साउथ इंडियन डिश से

Gaurav Khanna ने फिनाले में एक वेजिटेरियन साउथ इंडियन डिश बनाई थी जिसका नाम उन्होंने ‘साउथ इंडियन’ रखा। उनकी परफेक्शन और फ्लेवर बैलेंस ने जज संजीव कपूर और बाकी सभी को बहुत प्रभावित किया और उनकी मेहनत को सराहा गया।

अकेले लड़े फिनाले की जंग

फिनाले में Gaurav Khanna के परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था लेकिन उनके दोस्त और कुमकुम सीरियल के को-स्टार हुसैन कुआजरवाला ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद थे। गौरव ने दिल से खाना बनाया और वही उनके जीत की वजह बना।

फाइनल तक पहुंचे पांच सितारे

इस सीज़न में कुल 12 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था जिसमें से टॉप 5 में गौरव के अलावा तेजस्वी प्रकाश निक्की तंबोली फैसल शेख और राजीव अदातिया पहुंचे थे। शो में दीपिका कक्कड़ को चोट के कारण शो छोड़ना पड़ा और कुछ को एलिमिनेट कर दिया गया।

ट्रॉफी के साथ मिला बीस लाख और गोल्डन एप्रन

गौरव को जीत के साथ ट्रॉफी बीस लाख रुपये की इनामी राशि और एक गोल्डन एप्रन मिला। शो की होस्ट फराह खान और जजेस ने मिलकर गौरव को विजेता घोषित किया। गौरव की ये जीत उनके फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा बनकर सामने आई है।

 

Continue Reading

Trending