मनोरंजन

Zeenat Aman: अस्पताल से आईं तीन इमोशनल तस्वीरें! सेहत पर लिखा दिल छू लेने वाला अनुभव

Published

on

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा Zeenat Aman जब से सोशल मीडिया पर आई हैं तब से वह रोज कुछ न कुछ पोस्ट कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। हालांकि कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं लेकिन अब उन्होंने वापसी की है और अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट भी दिया है।

अस्पताल से शेयर की तीन तस्वीरें और भावुक पोस्ट

जीनत अमान ने हाल ही में अस्पताल से तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में वह किसी की ओर इशारा करती दिख रही हैं दूसरी फोटो में उन्होंने अपनी आंख पर हाथ रखा हुआ है और तीसरी तस्वीर में वह बेड पर बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि वह बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं।

सेहत के साथ जिंदगी को लेकर गहराई से लिखा

जीनत अमान ने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से वह थकाऊ कागजी काम और एक जरूरी मेडिकल प्रोसेस में उलझी हुई थीं लेकिन अब वह धीरे धीरे इस अनुभव से बाहर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की उदासी और ठंडक इंसान को ये एहसास दिलाती है कि जिंदा रहना और आवाज उठाना कितना मायने रखता है।

फिर से शेयर करेंगी अपनी कहानियां और राय

अब जीनत अमान ने वादा किया है कि वह फिर से सिनेमा फैशन जानवरों और अपनी राय से जुड़े पोस्ट शेयर करेंगी। उन्होंने फैंस से पूछा कि क्या कोई ऐसा विषय है जिस पर वे चाहती हैं कि वह लिखें तो वे कमेंट में बताएं और वह उसे जरूर चुनेंगी।

जीनत अमान ने कही इंस्टाग्राम की सच्चाई

जीनत अमान ने बताया कि फरवरी में उनके इंस्टाग्राम डेब्यू को दो साल हो चुके हैं और अब उनके फॉलोअर्स की संख्या 8 लाख हो गई है। उन्होंने स्वीकारा कि उन्हें इससे आमदनी होती है लेकिन उन्होंने कभी फॉलोअर्स नहीं खरीदे ना ही किसी तरह की डिजिटल चालाकियां अपनाईं और फालतू नकारात्मकता से दूर रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved