मनोरंजन
Yuzvendra Chahal Birthday: ‘हैप्पी बर्थडे यूजी’ ने खोल दिया दिल का राज़? इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ पोस्ट!
Yuzvendra Chahal Birthday: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें देशभर से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं। फैन्स से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन इन सभी बधाइयों में एक पोस्ट सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। यह पोस्ट किसी और का नहीं बल्कि उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश का है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
इंस्टा स्टोरी ने बढ़ाई चर्चाएं
आरजे महवश ने चहल की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में चहल का लुक काफी कूल दिख रहा है। महवश ने इस फोटो के साथ मजेदार अंदाज में लिखा – “हैप्पी बर्थडे यूजी। उम्र बढ़ना जिंदगी का हिस्सा है और बाकी हिस्सा उससे भी बुरा है। तो ऑल द बेस्ट।” इस लाइन को फैन्स ने मजाकिया भी माना और रोमांटिक भी। इसी के बाद दोनों के रिश्ते की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं।
शादी की खबरों पर तंज
सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि महवश और चहल की शादी 31 जून को होने जा रही है। इन अफवाहों पर भी महवश ने बड़ी चतुराई से रिएक्ट किया। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – “कुछ न्यूज़ चैनल कह रहे हैं मेरी शादी 31 जून को है। ये उसी शादी की तस्वीरें हैं। दूल्हा तो भाग गया। कोई मुझसे शादी करेगा?” उनके इस पोस्ट ने साफ कर दिया कि फिलहाल शादी की कोई खबर नहीं है पर उन्होंने इस पर मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
IPL में दिखी करीबी
महवश और चहल की दोस्ती तब और चर्चा में आई जब IPL 2025 के हर मैच में महवश चहल को चीयर करती नजर आईं। चाहे पंजाब किंग्स की जीत हो या मैदान में चहल की परफॉर्मेंस महवश हमेशा मौजूद रहीं। दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं। यह देखकर फैन्स ने उन्हें “न्यू क्रिकेट कपल” कहना शुरू कर दिया।
घूमने की तस्वीरों ने फिर बढ़ाई चर्चा
हाल ही में चहल और महवश की कुछ घूमने की तस्वीरें भी सामने आई थीं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश और मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे थे। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन इन तस्वीरों और पोस्ट्स से इनकी करीबी का अंदाजा लगाया जा सकता है।