खेल

WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, मैथ्यू फोर्ड बाहर

Published

on

WI vs PAK: वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड कंधे की चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। फोर्ड को यह चोट प्रैक्टिस सेशन के दौरान कैच पकड़ते समय लगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है, खासकर वेस्टइंडीज के लिए, जो विश्व कप 2027 में सीधी एंट्री के लिए प्रयासरत है।

जोहान लाने को मिला पहला मौका

मैथ्यू फोर्ड की जगह टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर जोहान लाने को शामिल किया गया है। 21 वर्षीय लाने अब तक वेस्टइंडीज ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हाल ही में दमदार प्रदर्शन किया था। अब तक खेले 12 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं और 124 रन बनाए हैं। लाने के चयन से वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में युवा जोश जुड़ गया है।

https://twitter.com/windiescricket/status/1953537492352708811

पाकिस्तान से हार के बाद वापसी को बेताब वेस्टइंडीज

टी20 सीरीज में पाकिस्तान के हाथों 1-2 की हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में वापसी को बेताब है। पहला मैच शुक्रवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का पूरा ध्यान अब इस सीरीज पर है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

 डैरेन सैमी बोले – लक्ष्य है वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री

वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि यह सीरीज सिर्फ जीतने के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के विजयी सोच और टीम यूनिटी के निर्माण के लिए भी अहम है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान एक अलग किस्म की चुनौती पेश करेगा और हम 2027 वर्ल्ड कप के लिए सीधी एंट्री सुनिश्चित करने के लिए रैंकिंग अंक जुटाना चाहेंगे।”

वेस्टइंडीज टीम स्क्वॉड पर एक नजर

वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई शाई होप करेंगे। टीम में कई युवा चेहरों के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम में जेडेन सील्स, शमर जोसेफ, एविन लुईस और गुडकैश मोती जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही जोहान लाने को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिला है, जिससे उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved