मनोरंजन

Sanjay Dutt को रवीना की बेटी का नाम सुनकर क्यों आया झटका! मजेदार रिएक्शन देखकर फैंस क्यों हो गए हैरान

Published

on

Sanjay Dutt हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और इस बार भी वह अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं। रविवार को मुंबई की बारिश में घूमते हुए संजय दत्त को कैमरे में कैद किया गया। वह एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे और उसी समय उनके सामने कुछ ऐसी बात हुई जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

रवीना टंडन की बेटी का नाम सुनकर संजय दत्त का अजीब रिएक्शन

जब संजय दत्त बाहर निकले तो पपराजी उनसे बातें करने लगे और तभी उन्होंने रवीना टंडन की बेटी रशा थडानी का नाम लिया। यह सुनकर संजय दत्त थोड़ा कंफ्यूज नजर आए और उन्होंने पूछा कौन। पपराजी ने फिर से कहा रवीना टंडन की बेटी तो संजय दत्त ने बस ओके कहा और अपनी कार में बैठकर निकल गए।

बारिश में भी पपराजी का ड्यूटी पर डटे रहना

संजय दत्त ने पपराजी से कहा कि बारिश हो रही है घर चले जाओ लेकिन पपराजी ने जवाब दिया कि वे संजय और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की फोटो खींचने के लिए इंतजार कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें एक और नई सेलिब्रिटी का भी इंतजार करना है।

संजय दत्त और रवीना टंडन की पुरानी फिल्मों की यादें

संजय दत्त और रवीना टंडन ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है जिनमें आतिश फील द फायर 1994 में रिलीज हुई थी और क्षत्रिय 1993 में आई थी। इसके अलावा जंग 2000 में और एलओसी कारगिल जैसी फिल्में भी दोनों ने साथ की थीं।

रशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू

इस साल रशा थडानी ने आज़ाद फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है जिसमें अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने भी अपना डेब्यू किया है। वहीं संजय दत्त जल्द ही 2024 में रिलीज होने वाली फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो फैंस के लिए काफी मजेदार बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved