टेक्नॉलॉजी
WhatsApp का नया फीचर! अब वेव इमोजी से चैट की होगी शुरुआत
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है वेव इमोजी। ये इमोजी एक हाथ हिलाने वाला सिंबल है जिसे आप “हैलो” या “हाय” के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो किसी नए व्यक्ति से बात शुरू करने में झिझकते हैं। अब पहले मैसेज भेजने की टेंशन खत्म क्योंकि वेव इमोजी खुद कहेगा – हैलो।
कैसे और कहां दिखेगा ये फीचर
ये वेव इमोजी आपको तब दिखेगा जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के चैट बॉक्स को खोलेंगे जिससे आपने पहले कभी बातचीत नहीं की होगी। उस चैट के निचले हिस्से में वेव इमोजी नजर आएगा। लेकिन ध्यान रहे ये फीचर केवल पर्सनल चैट में ही दिखेगा यानी ग्रुप चैट में यह ऑप्शन नहीं मिलेगा। इस इमोजी को भेजते ही सामने वाले को एक फ्रेंडली संकेत मिल जाएगा कि आप बातचीत शुरू करना चाहते हैं।
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1949607004164456869
फिलहाल बीटा यूज़र्स को मिला एक्सेस
अभी ये फीचर सिर्फ व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। WABetaInfo ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जो एंड्रॉइड वर्जन 2.25.21.24 में नजर आया है। बीटा टेस्टिंग के बाद ये उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्दी ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। यानी आम यूजर्स को भी अब इस आसान शुरुआत का फायदा मिलेगा।
वॉयस चैट में भी आई वेव ऑल की सुविधा
सिर्फ टेक्स्ट चैट ही नहीं बल्कि व्हाट्सएप ने वॉयस चैट में भी वेव फीचर जोड़ दिया है। अब ग्रुप वॉयस चैट में “Wave All” नाम का एक नया ऑप्शन दिखेगा जिससे सभी ग्रुप सदस्यों को एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि वे वॉयस चैट में शामिल हो सकते हैं। ये ऑफिस मीटिंग्स या किसी डिस्कशन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि अब एक क्लिक से सबको बुलाना आसान हो जाएगा।
यूज़र्स को क्या होगा फायदा
वेव इमोजी फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बातचीत की शुरुआत अब और भी आसान और कंफर्टेबल हो जाएगी। नए कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजने में जो झिझक होती थी वो अब खत्म हो जाएगी। इसके अलावा ग्रुप वॉयस कॉल को भी इस फीचर से बेहतर और स्मार्ट बनाया गया है। कुल मिलाकर यह फीचर यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने वाला है।