टेक्नॉलॉजी
Whatsapp का नया धमाका! अब फोटो वीडियो डाउनलोड की क्वालिटी आप करेंगे तय
अगर आप रोजाना Whatsapp पर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसमें आप यह चुन सकेंगे कि आपकी फोटो और वीडियो किस क्वालिटी में ऑटोमेटिक डाउनलोड होंगी। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो मोबाइल डेटा और स्टोरेज को लेकर सावधान रहते हैं। फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.18.11 में टेस्ट किया जा रहा है।
यह फीचर कहां मिलेगा और इसे कैसे एक्टिव करें
आप इस फीचर को व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। फिर स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करें। वहां आपको ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें तो दो विकल्प मिलेंगे पहला स्टैण्डर्ड क्वालिटी और दूसरा एचडी क्वालिटी। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
स्टैण्डर्ड और एचडी क्वालिटी में क्या फर्क है
स्टैण्डर्ड क्वालिटी में फाइल साइज़ कम होती है जिससे फोटो और वीडियो जल्दी डाउनलोड हो जाते हैं। साथ ही इससे आपका डेटा और स्टोरेज दोनों बचते हैं। वहीं एचडी क्वालिटी बेहतर पिक्चर और वीडियो क्वालिटी देती है लेकिन इसके लिए ज्यादा डेटा खर्च होता है और स्टोरेज भी ज्यादा लगता है।
यूजर को मिलेगा पूरा नियंत्रण
अगर आप स्टैण्डर्ड क्वालिटी को डिफॉल्ट चुनते हैं तो सारी मीडिया फाइलें उसी क्वालिटी में डाउनलोड होंगी। लेकिन अच्छी बात यह है कि यदि आप किसी खास फोटो या वीडियो को एचडी में देखना चाहते हैं तो आप मैन्युअली उसे एचडी क्वालिटी में भी डाउनलोड कर सकते हैं। इससे यूजर को अपनी पसंद के मुताबिक नियंत्रण मिलेगा।
पिछले अपडेट से इस फीचर का संबंध
हाल ही में व्हाट्सएप ने ड्यूल-अपलोड फीचर लॉन्च किया था जिसमें मीडिया फाइलें सर्वर पर दोनों क्वालिटी वर्जन यानी स्टैण्डर्ड और एचडी में अपलोड होती हैं। अब इस नए फीचर के जरिए रिसीवर यह तय करेगा कि उसे कौन सी क्वालिटी की फाइल डाउनलोड करनी है। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा।