टेक्नॉलॉजी
आपकी ChatGPT चैट दिख रही थी गूगल पर? जानिए कैसे हुई गलती और किसने किया खुलासा
हाल ही में कई यूजर्स ने देखा कि ChatGPT पर की गई उनकी बातचीत गूगल सर्च में दिख रही थी। यानी अगर आपने किसी टॉपिक पर इस AI टूल से बात की थी और आपने उस चैट को शेयर किया था तो वह इंटरनेट पर सर्च करने पर सामने आ रही थी। यह देखकर कई लोग चौंक गए और डेटा प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगे।
OpenAI ने दी सफाई और लिया बड़ा फैसला
OpenAI के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डैन स्टकी ने इस मुद्दे पर X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि यह फीचर एक एक्सपेरिमेंट था और अब इसे पूरी तरह हटा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस फीचर के तहत यूजर को खुद से ‘शेयर चैट’ ऑप्शन चुनना होता था और फिर एक चेकबॉक्स पर क्लिक कर यह तय करना होता था कि चैट सर्च इंजन में दिखेगी या नहीं।
We just removed a feature from @ChatGPTapp that allowed users to make their conversations discoverable by search engines, such as Google. This was a short-lived experiment to help people discover useful conversations. This feature required users to opt-in, first by picking a chat… pic.twitter.com/mGI3lF05Ua
— DANΞ (@cryps1s) July 31, 2025
जानबूझकर नहीं हुआ डेटा लीक
OpenAI ने यह भी साफ किया कि यह डेटा लीक जानबूझकर नहीं किया गया था। केवल उन्हीं यूजर्स की चैट्स सर्च में दिखाई दे रही थीं जिन्होंने इस ऑप्शन को चुनकर चैट को पब्लिक लिंक में बदला था। ऐसे लिंक आसानी से गूगल में इंडेक्स हो जाते हैं और फिर किसी भी व्यक्ति द्वारा खोजे जा सकते हैं। हालांकि कई यूजर्स को यह जानकारी नहीं थी कि ऐसा होने वाला है।
अब हटाई जा रही हैं सभी चैट्स
OpenAI ने यह फीचर अब पूरी तरह हटा दिया है और सर्च इंजन कंपनियों के साथ मिलकर उन चैट्स को इंटरनेट से हटाने का काम भी शुरू कर दिया है। यह एक बड़ा कदम है ताकि भविष्य में किसी की प्राइवेट बातचीत पब्लिक न हो सके। यूजर्स की गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी अब ज्यादा सख्त प्रोटोकॉल पर काम कर रही है।
यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत
इस मामले से एक बात साफ हो गई है कि कोई भी नया फीचर अपनाने से पहले उसकी सेटिंग्स और परिणामों को समझना बेहद जरूरी है। ChatGPT या किसी भी AI टूल से बातचीत करते समय अगर आप जानकारी साझा करते हैं तो उसे प्राइवेट रखना आपकी जिम्मेदारी भी है। डिजिटल दुनिया में सतर्कता ही सुरक्षा है।