मनोरंजन
Virat Kohli: हेलमेट पर बॉल लगते ही बदले अनुष्का के चेहरे के भाव! एक झटके ने हिला दी अनुष्का की दुनिया
Virat Kohli: 23 मई को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी को 42 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए जबकि आरसीबी की टीम 189 रन पर ढेर हो गई।
विराट कोहली के हेलमेट पर बॉल लगने से हड़कंप
मैच में कई मोमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उस पल की हो रही है जब बॉल सीधे विराट कोहली के हेलमेट पर लगी। जैसे ही बॉल लगी पूरा स्टेडियम सन्न हो गया और कैमरा सीधा अनुष्का शर्मा की ओर घूम गया।
Anushka Sharma Terrified When Ball Hit on Virat Kohli Helmet :O :O pic.twitter.com/mzN02ddvkV
— Ateendra_18 (@ateecrickxpert) May 23, 2025
अनुष्का शर्मा की घबराहट हुई कैमरे में कैद
जैसे ही बॉल विराट के हेलमेट पर लगी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। उनके चेहरे से साफ नजर आ रहा था कि वह काफी घबरा गई थीं। उनकी चिंता भरी नजरें सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही हैं और यह क्लिप वायरल हो रही है।
विराट के टेस्ट से रिटायरमेंट पर भावुक अनुष्का
कुछ ही दिन पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और अनुष्का ने इस मौके पर एक इमोशनल नोट लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। इसके बाद यह जोड़ा वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचा था जहां इन्होंने लंबी बातचीत भी की थी।
साल 2017 से साथ हैं विराट और अनुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी 2017 में हुई थी और दोनों ने शादी से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। अब उनके दो बच्चे हैं बेटी वामिका और बेटा अकाय। अनुष्का अकसर विराट के मैच देखने जाती हैं और उनका हौसला बढ़ाती हैं।