खेल

Vaibhav Suryavanshi का जलवा! गेंद से भी बना डाला रिकॉर्ड, इंग्लिश कप्तान हमजा शेख को किया शिकार

Published

on

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर-19 टीम के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। जब उनका बल्ला नहीं चल रहा, तब उन्होंने गेंद से कमाल कर दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे युवा टेस्ट सीरीज में उन्होंने गेंदबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने उस बल्लेबाज का विकेट लिया, जो सरफराज खान के पिता नौशाद खान से ट्रेनिंग लेकर आया था।

नौशाद खान से सीखी थी बल्लेबाज़ी, वैभव ने किया शिकार

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान हमजा शेख ने भारत दौरे से पहले सरफराज खान के पिता और कोच नौशाद खान से बल्लेबाजी की ट्रेनिंग ली थी। इस ट्रेनिंग का असर भी दिखा और हमजा ने पहले युवा टेस्ट की पहली पारी में शानदार 84 रन बनाए। लेकिन शतक के करीब पहुंचने से पहले वैभव सूर्यवंशी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।

https://twitter.com/i/status/1945023488584032316

वैभव ने रचा इतिहास, बने सबसे युवा भारतीय विकेट टेकर

हमजा शेख को आउट करने के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह युवा टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। यह कीर्तिमान उन्हें दुनिया में तीसरे स्थान पर लाकर खड़ा करता है। यह प्रदर्शन उनके क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में ही बड़ा नाम बना रहा है।

हमजा को नहीं छोड़ा, फिर रयू को भी किया आउट

वैभव ने केवल हमजा शेख का विकेट लेकर ही नहीं रुके, उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज थॉमस रयू को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने पहली पारी में 13 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। अब तक उन्होंने कुल 22 ओवर फेंके हैं। हालांकि इसके बाद उन्हें और विकेट नहीं मिले, लेकिन उनकी गेंदबाजी में धार साफ नजर आई।

हमजा शेख बने सीरीज के सबसे बड़े स्कोरर

जिस बल्लेबाज को वैभव सूर्यवंशी ने आउट किया, वही हमजा शेख अब तक सीरीज के सबसे बड़े स्कोरर बने हुए हैं। उन्होंने अब तक दो पारियों में 196 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद वैभव का विकेट उनके करियर का अहम मोड़ बन गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved