खेल
Vaibhav Suryavanshi: मशहूर बल्लेबाज से बल्ला मांगा तो मिला तंज! ‘बल्ला मांगते शर्म नहीं आती’ कहने वाले को मिला करारा जवाब
Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 के एक मैच में एक दिलचस्प घटना सामने आई थी जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी मुशीर खान आपस में मज़ाक करते दिखे। पंजाब किंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मुशीर खान ने वैभव सूर्यवंशी से उनका बैट मांगा और वैभव ने मज़ाक में कहा था – “शर्म नहीं आती एक जूनियर से बल्ला मांगते हुए?” इस मज़ाकिया बात पर दोनों खिलाड़ी हँसते हुए नजर आए थे लेकिन इस मजाक का अगला अध्याय कहीं और लिखा गया।
मुशीर ने बल्ले से दिया करारा जवाब
मुशीर खान ने अब उसी “मांगे हुए बल्ले” से इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन कर दिया है। मुंबई इमर्जिंग टीम के लिए खेलते हुए मुशीर ने एक के बाद एक शानदार पारियां खेली हैं। 7 जुलाई को इंग्लैंड दौरे के तीसरे मैच में उन्होंने 154 रनों की पारी खेली जिसमें 24 चौके और छक्के शामिल थे। उन्होंने कुल 146 गेंदों का सामना किया और 105 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
https://twitter.com/i/status/1908178395508162891
लगातार तीसरा शतक, फॉर्म में दिखे मुशीर
मुशीर खान इस समय इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने इस दौरे पर अब तक तीन शतक जड़ दिए हैं। 30 जून को नॉटिंघमशायर सेकंड इलेवन के खिलाफ उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी जिसमें 14 चौके शामिल थे। वहीं 3 जुलाई को चैलेंजर्स टीम के खिलाफ भी उन्होंने 125 रन बनाए थे जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था।
एक जूनियर की वापसी, अब कोई नहीं बोलेगा ‘शर्म नहीं आती’
वैभव सूर्यवंशी ने मजाक में जो बात कही थी, वह अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग कह रहे हैं कि मुशीर ने बल्ला तो मांगा था लेकिन उसके बाद जो प्रदर्शन किया वो किसी सीनियर से कम नहीं है। क्रिकेट फैंस अब इस युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य मानने लगे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाएंगे।
मुशीर खान – एक नया सितारा उभरता हुआ
मुशीर खान ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। बल्ला मांगने वाला वही युवा अब मैदान पर अपने शॉट्स से गेंदबाजों को जवाब दे रहा है। उनकी लगातार शतक की पारियां यह दिखा रही हैं कि वह न केवल गंभीर खिलाड़ी हैं बल्कि उनमें मैच विनर बनने की पूरी क्षमता है।