Tech
Redmi Note 15 की पहली सेल 9 जनवरी को, जानें कीमत और ऑफर्स की पूरी जानकारी
चीन की प्रसिद्ध कंपनी Redmi ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 15 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 15 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें खासतौर पर कैमरे और डिजाइन को बेहतर बनाया गया है। Redmi Note 15 में 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, नया डिजाइन, और दमदार बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। यह फोन खासतौर पर बजट रेंज में शानदार विकल्प साबित होगा। साथ ही, Redmi ने अपने साथ ही Redmi Pad 2 Pro 5G टैबलेट को भी भारत में पेश किया है। Redmi Note 15 फोन को अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi Note 15 के मुख्य फीचर्स
Redmi Note 15 में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जो इसकी परफॉर्मेंस को तेज और स्मूद बनाता है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। 5500mAh की बड़ी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है, जिससे लंबे समय तक बैटरी की चिंता नहीं रहेगी। इसके अलावा, फोन Android 16 बेस्ड HyperOS 3 पर चलता है, जिसमें एडवांस्ड AI फीचर्स भी मौजूद हैं, जैसे कि AI इरेज और AI रिफ्लेक्शन रिमूवल।
108 Master Pixel means business.
From stills to video, every frame stays sharp on the all-new #REDMINote15 5G.
Watch live: https://t.co/dNBgpmxpph pic.twitter.com/N577MclNoD
— Redmi India (@RedmiIndia) January 6, 2026
कैमरे और सुरक्षा फीचर्स
Redmi Note 15 के कैमरे की बात करें तो फोन में 108MP का मेन कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर के साथ आता है। इसके साथ ही 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा है। डिस्प्ले पर हाइड्रो टच 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे गीले हाथों से भी फोन चलाना आसान होता है। साथ ही, यह फोन IP66 डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है।
Redmi Pad 2 Pro और कीमतों की जानकारी
Redmi ने भारत में अपने बजट टैबलेट Redmi Pad 2 Pro को भी लॉन्च किया है। यह टैबलेट 12.1 इंच के 2.8K रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। टैबलेट Qualcomm Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G और eSIM का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें 12000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस टैबलेट के साथ की-बोर्ड, स्मार्ट पेन और कवर भी लॉन्च किए गए हैं। Redmi Note 15 की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में मिलेगा। Redmi Pad 2 Pro के 8GB RAM + 128GB वाईफाई मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, और 5G मॉडल 27,999 रुपये से शुरू होता है। दोनों उत्पादों की सेल जनवरी के दूसरे हफ्ते में अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी।
Tech
Motorola Signature की भारत में सेल शुरू, 16GB RAM फोन पर हजारों का धमाकेदार डिस्काउंट
Tech
Samsung Galaxy S26 सीरीज की बेस स्टोरेज दोगुनी, जानें कब और कैसे होगी लॉन्च
Samsung Galaxy S26: स्मार्टफोन बाजार में नया धमाका करने के लिए Samsung अपनी नई फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज को फरवरी के अंतिम सप्ताह में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च के तुरंत बाद मार्च से सेल भी शुरू हो जाएगी। भले ही लॉन्च में अभी कुछ सप्ताह बाकी हों, लेकिन इस सीरीज से जुड़ी कई जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं। खासतौर पर स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं। Samsung ने अब तक अपने हाई-एंड फोन के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज देना शुरू से ही चुना था, लेकिन Galaxy S26 सीरीज में कंपनी इस पर बड़ा बदलाव कर रही है। इस बार बेस स्टोरेज की लिमिट 256GB रखी जाएगी जो कि फोन यूजर्स के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट माना जा रहा है।
स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 और Galaxy S26+ दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे, जिनमें 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल होंगे। वहीं, Galaxy S26 Ultra में स्टोरेज के तीन विकल्प होंगे – 256GB, 512GB और 1TB। यह स्टोरेज अपग्रेड यूजर्स को ज्यादा जगह और बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा देता है। इसके साथ ही तीनों फोन ब्लैक, व्हाइट, कोबाल्ट वायलेट और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किए जाएंगे, जो रंगों के मामले में भी यूजर्स को कई विकल्प देंगे। ये नए कलर ऑप्शन Galaxy S26 सीरीज को आकर्षक और प्रीमियम लुक देंगे।
Galaxy S26 Ultra में Snapdragon चिपसेट
जहां तक प्रोसेसर की बात है, तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Galaxy S26 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा। यह चिपसेट फोन की परफॉर्मेंस को शानदार बनाने वाला है और गेमिंग और मल्टीटास्किंग में दम दिखाएगा। वहीं, Galaxy S26 और S26+ में अधिकांश देशों में Exynos 2600 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, चीन और अमेरिका जैसे मार्केट में ये दोनों मॉडल भी Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकते हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर प्रोसेसर के साथ डिवाइस मिलेगा। यह रणनीति Samsung की बाजार की मांग और टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए की गई है।
Galaxy S26 Ultra में प्राइवेसी डिस्प्ले का नया फीचर
Galaxy S26 Ultra में एक खास और अनोखा फीचर देखने को मिलने वाला है जो अभी तक किसी दूसरे स्मार्टफोन में नहीं है। इस फोन में प्राइवेसी डिस्प्ले तकनीक शामिल होगी, जो यूजर की स्क्रीन की जानकारी बाहर बैठे लोगों से छुपाएगी। जब स्क्रीन को साइड एंगल से देखा जाएगा तो वह पूरी तरह काली और बंद लगती है। यह फीचर बैंकिंग एप्स और लॉगिन जैसे संवेदनशील कामों के दौरान यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा करता है। Samsung इस सुविधा के लिए Flex Magic Pixel OLED पैनल का इस्तेमाल करेगा, जो AI की मदद से पिक्सल स्तर पर लाइट के डायरेक्शन को कंट्रोल करता है। इससे व्यूइंग एंगल कम हो जाता है लेकिन डिस्प्ले की क्वालिटी प्रभावित नहीं होती। यह फीचर फोन को और भी खास और प्राइवेसी के लिहाज से सुरक्षित बनाता है।
Tech
Google Photos में जेमिनी AI से अब बस बोलकर करें फोटो एडिटिंग आसान
गूगल ने अपनी फोटो एडिटिंग ऐप Google Photos में एक नया और दमदार जेमिनी बेस्ड AI फीचर लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स अपनी फोटो को बोलकर या टाइप करके आसानी से एडिट कर पाएंगे। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा जिन्हें जटिल फोटो एडिटिंग टूल्स समझने में दिक्कत होती है। गूगल ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से इस नए फीचर की जानकारी दी है। इस AI इंटिग्रेशन के साथ यूजर्स को अब फोटो एडिटिंग में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि यह फीचर आपकी जरूरत के मुताबिक एडिटिंग के सारे काम सरल तरीके से कर देगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
यह फीचर किन देशों में और किसके लिए उपलब्ध है?
गूगल ने इस AI एडिटिंग फीचर को फिलहाल भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया में रोल आउट किया है। इसके अलावा इस फीचर का इस्तेमाल केवल 18 साल से ऊपर के एंड्रॉइड यूजर्स ही कर सकते हैं। इसका मकसद यह है कि वयस्क यूजर्स ही इस एडवांस टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकें और फोटो एडिटिंग के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। गूगल का यह कदम यूजर्स की बढ़ती मांग और टेक्नोलॉजी के साथ कदम मिलाकर चलने की कोशिश है, ताकि सभी को एक सहज और आसान फोटो एडिटिंग टूल मिल सके। धीरे-धीरे यह फीचर और ज्यादा देशों में भी उपलब्ध हो जाएगा।
Edit your photos just by asking — now starting to roll out in India, Japan, and Australia! 🌏✨
Complex editing tools just became a whole lot simpler. Just tap “Help me edit”, tell Google Photos what you want to change, and watch your vision come to life 🖼️
Rolling out now to… pic.twitter.com/vmYkvYoqIz
— Google Photos (@googlephotos) January 27, 2026
एक कमांड से फोटो एडिटिंग का कमाल
Google Photos में एडिटिंग अब बेहद आसान हो गई है। यूजर को बस “Help me edit” बोलना या टाइप करना होगा, उसके बाद AI टूल अपनी बुद्धिमत्ता से फोटो में जरूरी बदलाव करना शुरू कर देगा। यूजर जो भी बदलाव चाहता है, वह बस कमांड में बताएगा और AI फीचर उसी हिसाब से फोटो को एडिट कर देगा। जैसे आप कहेंगे “फोटो की चमक बढ़ाओ” या “पिछले बैकग्राउंड को धुंधला करो” तो AI तुरंत आपकी बात समझ कर वो काम कर देगा। इससे यूजर्स को अलग-अलग एडिटिंग टूल्स के झंझट से बचाव होगा और वे अपनी तस्वीरों को मनचाहा रूप दे पाएंगे।
Google Photos के तीन खास AI फीचर्स
गूगल ने इस नए AI फीचर के साथ तीन मुख्य एडिटिंग ऑप्शंस भी दिए हैं। पहला है कन्वर्सेशनल एडिटिंग जहां यूजर फोटो को चुनकर कमांड दे सकता है और AI उसी अनुसार फोटो एडिट करेगा। दूसरा है पर्सनलाइज्ड एडिटिंग, जो ग्रुप फोटो में से किसी एक एलिमेंट को हटाना या जोड़ना बेहद आसान बना देता है। इसके लिए यूजर को किसी अलग टूल में जाने की जरूरत नहीं होगी, बस कमांड देनी होगी। तीसरा है नैनो बनाना फीचर, जो फोटो में कई तरह के ट्रांसफॉर्मेशन करने का काम करता है। यूजर अपनी पसंद के अनुसार फोटो को किसी भी स्टाइल में बदल सकता है और वो भी एक कमांड की मदद से। ये फीचर्स गूगल फोटोज को और भी पावरफुल, स्मार्ट और यूजर फ्रेंडली बना देते हैं।
-
Fashion9 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Fashion9 years ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
मनोरंजन9 years ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports9 years ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors
-
Sports9 years ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
मनोरंजन9 years ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Business9 years ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
मनोरंजन8 months agoKajra re Song: अमिताभ बच्चन ने किया था कजरा रे से इनकार! जानिए कैसे डायरेक्टर शाद अली ने मनाकर बदला उनका फैसला
