साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘The Kerala Story’ ने उस दौर में सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था जब बॉलीवुड लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहा था। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की और देखते ही देखते ब्लॉकबस्टर बन गई। फिल्म ने न सिर्फ अपनी लागत कई गुना वसूल की बल्कि साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में भी जगह बनाई। इसके साथ ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बहस भी देखने को मिली। किसी ने इसे धर्म विशेष के खिलाफ बताया तो किसी ने इसे एजेंडा आधारित फिल्म कहा। तमाम आलोचनाओं के बावजूद दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया और इसे सुपरहिट बना दिया। IMDb पर 7.5 की मजबूत रेटिंग ने भी इसकी लोकप्रियता को और पुख्ता किया। अब इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं।
बेखौफ कहानी कहने वाले मेकर्स का नाम
‘The Kerala Story 2: गोज बियॉन्ड’ को विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया जा रहा है। विपुल शाह भारतीय सिनेमा के उन फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं जिन्होंने अलग अलग जॉनर में प्रभावशाली फिल्में दी हैं। ‘आंखें’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘फोर्स’, ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ और ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी फिल्में उनकी पहचान रही हैं। ‘द केरल स्टोरी’ के जरिए उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वे संवेदनशील और विवादित विषयों को बिना डर के पर्दे पर लाने का साहस रखते हैं। अब इसके सीक्वल में भी वही बेबाकी और तीखापन देखने को मिल रहा है जो उनके सिनेमा की खास पहचान बन चुका है।
टीजर में दिखी डर और सच्चाई की झलक
‘The Kerala Story 2: गोज बियॉन्ड’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। कहानी तीन हिंदू लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी जिंदगी मुस्लिम युवकों से प्यार के बाद धीरे धीरे एक खौफनाक मोड़ ले लेती है। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे भरोसे और भावनात्मक जुड़ाव से शुरू हुई कहानी आगे चलकर धोखे, नियंत्रण और जबरन धर्मांतरण के आरोपों तक पहुंचती है। हर फ्रेम में डर, बेचैनी और दबा हुआ गुस्सा साफ महसूस होता है। यह टीजर पहले पार्ट की तुलना में ज्यादा गंभीर और तीखा नजर आता है।
अब चुप्पी नहीं जवाब का ऐलान
टीजर का सबसे मजबूत संदेश यह है कि इस बार कहानी सिर्फ पीड़ा और शिकार बनने तक सीमित नहीं रहेगी। ‘अब सहेंगे नहीं लड़ेंगे’ का नारा फिल्म की आत्मा को बयां करता है। इस बार ये महिलाएं हालात को चुपचाप सहने वाली नहीं हैं बल्कि अपने साथ हुए धोखे के खिलाफ खड़ी होती हैं और आवाज उठाती हैं। टीजर साफ दिखाता है कि कैसे प्यार को हथियार बनाया जाता है और पहचान को खत्म करने की कोशिश होती है। लेकिन अब कहानी का रुख बदला हुआ है। ‘द केरल स्टोरी’ के असर के बाद यह सीक्वल और भी आगे जाने का दावा करता है। ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह फिल्म भी दर्शकों के बीच गहरी बहस और मजबूत प्रतिक्रिया पैदा कर सकती है।