व्यापार

TCS Q4 Results: TCS को चौथी तिमाही में ₹12,224 करोड़ का मुनाफा, फिर भी जेफरीज ने घटाई रेटिंग

Published

on

TCS Q4 Results: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में ₹12,224 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. हालांकि यह तिमाही लाभ पिछली तिमाही की तुलना में 1.68 प्रतिशत कम रहा है. लेकिन सालाना आधार पर कंपनी का लाभ पांच प्रतिशत बढ़ा है.

 कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू और रेवेन्यू में बड़ी बढ़त

चौथी तिमाही में टीसीएस ने अब तक की सबसे बड़ी टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू $12.2 बिलियन दर्ज की है. साथ ही कंपनी ने पूरे वित्तीय वर्ष 2025 में $30 बिलियन का रेवेन्यू पार कर लिया है. क्षेत्रीय बाजारों और बैंकिंग सेक्टर से रेवेन्यू में अच्छा योगदान देखने को मिला है.

https://twitter.com/TCS/status/1910289461944201436

 थोड़ी बढ़ी एट्रिशन रेट

टीसीएस की एट्रिशन रेट यानी कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर में थोड़ी वृद्धि हुई है. यह तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत थी जो चौथी तिमाही में बढ़कर 13.3 प्रतिशत हो गई है. हालांकि यह वृद्धि मामूली है लेकिन इससे कंपनी की एचआर रणनीति पर असर पड़ सकता है.

शेयर रेटिंग और वैल्यूएशन में गिरावट

टीसीएस के नतीजों से पहले ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कंपनी की रेटिंग बाय से घटाकर होल्ड कर दी है. इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस ₹4,530 से घटाकर ₹3,300 कर दिया गया है. कंपनी का बाजार मूल्य भी ₹1.10 लाख करोड़ घटकर ₹11.93 लाख करोड़ हो गया है.

https://twitter.com/TCS/status/1910288910036488304

 डिविडेंड और डील्स में बड़ी घोषणाएं

कंपनी ने शेयरधारकों के लिए ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इसके अलावा टीसीएस ने वित्त वर्ष 2025 में कई बड़ी डील्स भी हासिल की हैं. साथ ही कंपनी ने ₹2,250 करोड़ में दरशिता साउदर्न इंडिया हैप्पी होम्स का अधिग्रहण भी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved