मनोरंजन

Tamanna and Rasha: एक पार्टी में हुई मुलाकात और बन गई गहरी दोस्ती 15 साल का फासला भी न रोक सका रिश्ता

Published

on

Tamanna and Rasha: जैसे प्यार में न उम्र देखी जाती है न रुतबा उसी तरह दोस्ती का रिश्ता भी हर बंधन को तोड़कर जुड़ जाता है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं और यह कभी भी किसी से भी हो सकता है। उम्र का फर्क भी इस रिश्ते के आगे मायने नहीं रखता।

बॉलीवुड की दो हसीनाएं बनीं खास दोस्त

बॉलीवुड में भी ऐसी एक दोस्ती देखने को मिल रही है जिसमें उम्र का बड़ा फर्क होने के बावजूद रिश्ता मजबूत है। हम बात कर रहे हैं तमन्ना भाटिया और रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी की। एक की उम्र 35 साल है तो दूसरी सिर्फ 20 साल की हैं लेकिन इन दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जा रही है।

पार्टी में हुई पहली मुलाकात

तमन्ना ने एक पॉडकास्ट में खुलकर बताया कि उनकी राशा से पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। राशा ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है। पार्टी में दोनों ने एक साथ डांस किया और वहीं से दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई जो अब खास बन चुकी है।

उम्र नहीं स्वभाव से बनते हैं रिश्ते

तमन्ना ने यह भी कहा कि उनके और राशा के बीच उम्र का बड़ा फर्क है लेकिन उन्होंने कभी इसे महसूस नहीं किया क्योंकि जब दो लोगों की सोच और स्वभाव मिलते हैं तो रिश्ता अपने आप जुड़ जाता है। उन्होंने कहा कि वह जब किसी से बात करती हैं तो अगर अच्छा महसूस होता है तो रिश्ता बन जाता है।

राशा का डेब्यू और तमन्ना की पहचान

तमन्ना कई फिल्मों और आइटम नंबर्स में अपने अभिनय से पहचान बना चुकी हैं। वहीं राशा ने इस साल ‘आजाद’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है जिसमें उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन नजर आए। फिल्म इंडस्ट्री की इस नई दोस्ती को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved