मनोरंजन
Sunita Ahuja ने बेटे के सामने पैपराजी को दिया तीखा रिएक्शन! वायरल हो रहा वीडियो
हाल ही में Govinda और Sunita Ahuja के तलाक की खबरें खूब चल रही थीं लेकिन सुनीता ने साफ कह दिया कि वह और गोविंदा आज भी साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे उन्होंने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया लेकिन सोशल मीडिया पर बातें अभी भी थमी नहीं हैं
फैशन इवेंट में दिखा आहूजा परिवार का जलवा
मुंबई में हुए एक फैशन इवेंट में सुनीता आहूजा अपनी बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के साथ पहुंचीं टीना ने रैम्प पर वॉक की और शो ओपनर बनीं वहीं सुनीता स्टेज पर बेटे यशवर्धन के साथ पोज देती नजर आईं इस दौरान उनका लुक भी काफी ग्लैमरस रहा
गोविंदा पर सवाल सुनकर सुनीता का मजेदार जवाब
इवेंट के दौरान जब फोटोग्राफर्स ने गोविंदा के बारे में सवाल किया तो सुनीता ने मजाकिया अंदाज़ में कहा चुप रहो और जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि वह गोविंदा को मिस कर रहे हैं तो सुनीता ने हंसते हुए पूछा कि क्या तुम्हें उनका एड्रेस चाहिए
बेटा यशवर्धन भी रहा सुनीता के साथ
इस इवेंट में सुनीता के साथ उनके बेटे यशवर्धन भी मौजूद थे और जब सुनीता गोविंदा से जुड़े सवालों पर रिएक्ट कर रही थीं तो यशवर्धन भी खड़े होकर मम्मी की बातों को गौर से सुनते नजर आए दोनों की बॉन्डिंग को भी लोगों ने खूब पसंद किया
अलग रहने की बात से बढ़ीं तलाक की चर्चाएं
फरवरी में एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि वह और गोविंदा अलग घरों में रहते हैं और वह पिछले बारह सालों से अकेले जन्मदिन मना रही हैं इसी बात से तलाक की अटकलें तेज हो गई थीं लेकिन सुनीता ने बाद में साफ कह दिया कि कोई उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता