खेल
Sunil Gavaskar gift to Shubman Gill: रिकॉर्ड नहीं टूटा फिर भी मिला खास तोहफा गिल के लिए गावस्कर ने खोल दिया दिल का खजाना
Sunil Gavaskar gift to Shubman Gill: ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर मैदान में शुभमन गिल से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गिल को एक खास तोहफा दिया और उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ भी की।
रिकॉर्ड न टूटने पर भी दिया सम्मान
गावस्कर ने गिल से कहा कि उन्होंने पहले से ही एक तोहफा तैयार कर रखा था क्योंकि उन्हें लगा था कि गिल उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने वह तोहफा गिल को दे दिया। उन्होंने गिल को एक ‘SG’ अक्षरों वाली शर्ट दी जो किसी ने उनके लिए बनाई थी। साथ ही एक छोटी सी कैप भी दी जिस पर उनका हस्ताक्षर था। गावस्कर ने कहा कि यह कैप वह बहुत कम लोगों को देते हैं।
https://twitter.com/i/status/1951723431860527508
गिल की कप्तानी से गावस्कर हुए प्रभावित
गावस्कर ने शुभमन गिल की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने खासतौर पर उस फैसले को सराहा जिसमें गिल ने दिन की दूसरी आखिरी गेंद से पहले फील्डिंग में बदलाव किया। उस रणनीति के तहत मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को एक शानदार यॉर्कर से बोल्ड कर दिया। गावस्कर ने इस चाल को “ब्रिलियंट मूव” बताया और गिल को शुभकामनाएं दीं।
लकी जैकेट की भी चर्चा में आए गावस्कर
गावस्कर ने बातचीत में यह भी बताया कि वह ओवल टेस्ट के चौथे दिन अपनी लकी जैकेट पहनेंगे। यह वही जैकेट है जो उन्होंने गाबा टेस्ट के दौरान भी पहनी थी जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इससे पता चलता है कि गावस्कर न सिर्फ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि खुद भी अपने अंदाज में टीम की जीत के लिए अपना योगदान देते हैं।
ओवल टेस्ट की स्थिति में भारत मजबूत
अगर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत इस समय काफी मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 324 रन चाहिए जबकि भारत को सिर्फ 9 विकेट की जरूरत है। अगर यह मैच ड्रॉ हो जाता है तो यह पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी। फिलहाल भारत के पास इसे जीतने का पूरा मौका है और कप्तान गिल की सूझबूझ इसमें बड़ी भूमिका निभा रही है।