मनोरंजन

Zaheer-Sonakshi की पहली सालगिरह पर चमके सितारे, पर भाई नहीं आए तो लोगों ने उठाए सवाल

Published

on

Zaheer-Sonakshi: बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति ज़हीर इक़बाल ने 23 जून को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी बड़े ही धूमधाम से मनाई। इस खास मौके पर दोनों ने एक शानदार पार्टी रखी जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, फराह खान जैसे कई सितारे पार्टी में नजर आए और सबने जमकर मस्ती की। हालांकि यह एक प्राइवेट फंक्शन था जिसमें सिर्फ बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए लेकिन एक बात जिसने सबका ध्यान खींचा वो यह थी कि सोनाक्षी के परिवार के सारे सदस्य इस खास दिन पर मौजूद नहीं थे।

भाईयों की गैरहाज़िरी बनी चर्चा का विषय

पार्टी की जो झलकियां सामने आई हैं उसमें साफ देखा जा सकता है कि सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा और भाभी तरूणा अग्रवाल पार्टी में आई थीं लेकिन उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और दोनों भाई लव और कुश पार्टी से नदारद रहे। वीडियो में देखा गया कि ज़हीर अपनी सास पूनम और भाभी को खुद बाहर छोड़ने आए और उनके पैर छूकर विदा किया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि लगता है सोनाक्षी के भाई अब भी गुस्से में हैं और उन्हें अब तक अपनी बहन की शादी का फैसला स्वीकार नहीं हुआ है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि परिवार में भले ही मनमुटाव हो लेकिन भाभी का प्यार अब भी सोनाक्षी को मिल रहा है।

पार्टी में दिखी सोनाक्षी और ज़हीर की शानदार केमिस्ट्री

सोनाक्षी और ज़हीर की एनिवर्सरी पार्टी उसी जगह हुई जहां उनकी शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया था। इस मौके पर सोनाक्षी ने सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी जबकि ज़हीर भी सफेद को-ऑर्ड सेट में नजर आए। सोनाक्षी ने अपने लुक को सिंपल मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी से पूरा किया। दोनों की केमिस्ट्री और चेहरे पर छाई खुशी साफ झलक रही थी। इस पार्टी की कुछ प्यारी तस्वीरें सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं जिसमें दोनों ‘खामोश’ स्टाइल में पोज करते दिखे जो शत्रुघ्न सिन्हा का फेमस डायलॉग है।

भाईयों से अनबन पर सोनाक्षी का रिएक्शन

फिलहाल सोनाक्षी अपने भाई कुश सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ के प्रमोशन में जुटी हैं जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैय्यर भी हैं और यह 27 जून 2025 को रिलीज होगी। इसी प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी से जब उनके भाईयों से रिश्तों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। मैं ऐसे मामलों को लेकर ज़्यादा नहीं सोचती।” सोनाक्षी के इस जवाब से साफ है कि वो अब आगे बढ़ चुकी हैं और अपने रिश्तों की कड़वाहट को खुद पर हावी नहीं होने दे रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved