खेल

Stadium bomb threat: पाकिस्तान की कायराना हरकत! होलकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी, जांच जारी

Published

on

Stadium bomb threat: हर गुजरते दिन के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पहले पाकिस्तान ने एलओसी के पास के इलाकों में हमला किया था और अब वह भारत के बड़े शहरों को भी निशाना बना रहा है। भारतीय सेना भी इसका करारा जवाब दे रही है और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

कायराना हरकत पर उतरा पाकिस्तान

जब एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी तो उसने कायराना हरकतों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। अब वह धमकी भरे ईमेल भेजकर डर फैलाने की कोशिश कर रहा है। ऐसा ही एक ईमेल इंदौर के होलकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी के साथ भेजा गया है जिसमें अस्पताल को भी निशाना बनाने की बात कही गई है।

MPCA को मिली धमकी की जानकारी

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी MPCA को यह धमकी भरा ईमेल मिला है। एसोसिएशन के सचिव ने पुलिस को इस ईमेल के बारे में जानकारी दी है। ईमेल में साफ तौर पर लिखा गया है कि पाकिस्तान से पंगा मत लो। यह ईमेल ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भेजा गया है जो अब जांच का विषय बन गया है।

पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी

पुलिस ने धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि साइबर टीम तकनीकी रूप से जांच कर रही है। बम स्क्वॉड की मदद से स्टेडियम की गहन तलाशी ली गई लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

होलकर स्टेडियम और विराट का खास रिश्ता

इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है। यह मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्यालय भी है। यहां अब तक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। साल 2016 में यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें विराट कोहली ने 211 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved