टेक्नॉलॉजी
Split AC installation: गलत ऊंचाई पर इंस्टाल किया स्प्लिट AC तो नहीं मिलेगी ठंडी हवा जान ले ये बात वरना पछताएंगे
Split AC installation: सर्दी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और अब गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है. अप्रैल से लेकर जुलाई तक जबरदस्त गर्मी देखने को मिल सकती है. इसी के चलते लोग अब AC खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी AC खरीद रहे हैं तो इंस्टॉलेशन के समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
AC की ऊंचाई पर दे खास ध्यान
चाहे आप विंडो AC लें या स्प्लिट AC दोनों के इंस्टॉलेशन में ऊंचाई का सही चुनाव बेहद जरूरी होता है. अगर AC गलत ऊंचाई पर लगाया जाता है तो कूलिंग पर असर पड़ता है. इसलिए अगर आप नया स्प्लिट AC लगवा रहे हैं तो उसे सही ऊंचाई पर लगवाना बहुत जरूरी है ताकि कमरे में जल्दी ठंडक फैले.
स्प्लिट AC की आदर्श ऊंचाई
स्प्लिट AC लगाने की सबसे सही ऊंचाई करीब 7 से 8 फीट मानी जाती है. इस ऊंचाई पर AC लगाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में एकसमान तरीके से फैलती है. अगर कमरे की छत की ऊंचाई ज्यादा है तो AC को थोड़ा नीचे लगाना चाहिए ताकि ठंडी हवा सभी को महसूस हो सके.
इंस्टॉलेशन में की जाने वाली आम गलती
कई बार लोग AC को बहुत ऊपर यानी छत के बिल्कुल पास लगवा लेते हैं. ऐसा करने से AC की हवा कमरे में ठीक से नहीं फैल पाती. इंस्टॉलेशन के समय AC को थोड़ा झुकाव के साथ लगाना चाहिए वरना पानी टपकने की समस्या हो सकती है. इसलिए इंस्टॉलेशन सही ढंग से और समझदारी से कराना जरूरी है.
आग लगने का भी रहता है खतरा
गर्मी के मौसम में AC में आग लगने की घटनाएं भी सामने आती हैं. अक्सर ये घटनाएं हमारी लापरवाही की वजह से होती हैं. AC को शुरू करने से पहले उसकी सर्विस जरूर करवा लें और गैस लीकेज की जांच भी करवा लें. अगर आपके इलाके में वोल्टेज की समस्या रहती है तो स्टेबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.