मनोरंजन

Smriti Irani ने तोड़ी चुप्पी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की शूटिंग पर Z+ सिक्योरिटी की अफवाह पर खुलासा

Published

on

टीवी की मशहूर अदाकारा और अब नेता बन चुकीं Smriti Irani इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” की शूटिंग मुंबई में कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच होने वाली है। बताया जा रहा था कि स्मृति ईरानी को शूटिंग के दौरान Z+ सिक्योरिटी दी जाएगी। लेकिन अब खुद स्मृति ने इन सभी अफवाहों को झूठा बताते हुए सच्चाई सामने रखी है।

 स्मृति ईरानी का मज़ेदार खुलासा

एक इंटरव्यू में स्मृति ने बताया कि जब उन्हें यह खबर मिली कि उन्हें Z+ सिक्योरिटी दी गई है, तो वे खुद ज़ोर से हंस पड़ीं। उन्होंने कहा, “जब मुझे बताया गया कि मैं शूटिंग Z+ सिक्योरिटी में कर रही हूं, तो मैं चौंक गई और हंसने लगी।” उन्होंने इंटरव्यू के दौरान एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। स्मृति ने बताया कि जब मशेबल टीम उनसे मिलने आई तो सेट पर एक व्यक्ति अचानक छाता लेकर उनके पास आ गया। प्रोडक्शन टीम ने यह दिखाने के लिए किया था कि कुछ खास चल रहा है। उस वक्त स्मृति खुद सोच में पड़ गईं कि आखिर यह सब क्या हो रहा है।

कहां से शुरू हुई यह अफवाह

दरअसल, मई 2025 में इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” के सेट पर स्मृति ईरानी को Z+ सिक्योरिटी दी गई है। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया था कि सेट पर हर किसी के मोबाइल फोन की निगरानी की जाएगी और सिर्फ स्मृति ईरानी, एकता कपूर और अमर उपाध्याय को ही अपने फोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। लेकिन स्मृति ने अब साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

 स्मृति ईरानी की स्टारडम की शुरुआत

स्मृति ईरानी ने 2000 में “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से टीवी पर डेब्यू किया था। तुलसी वीरानी के किरदार ने उन्हें हर घर का चेहरा बना दिया। आठ साल तक चलने वाले इस शो ने टीवी इतिहास में अपनी खास जगह बनाई। शो के रीबूट यानी “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” को 29 जुलाई 2025 से शुरू किया गया और दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

 अभिनेत्री से केंद्रीय मंत्री तक का सफर

स्मृति ईरानी सिर्फ एक सफल अभिनेत्री नहीं बल्कि एक मजबूत राजनीतिक चेहरा भी बन चुकी हैं। 2003 में भाजपा से जुड़ने के बाद उन्होंने राजनीति में तेजी से नाम कमाया। वे मानव संसाधन विकास मंत्री, वस्त्र मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं। अभिनय से लेकर राजनीति तक का उनका सफर प्रेरणादायक रहा है और उनकी सादगी आज भी लोगों के दिलों में बसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved