मनोरंजन
Sardaar Ji 3: रिलीज से पहले संकट में ‘Sardaar Ji 3’, पाक कलाकारों की वजह से सेंसर बोर्ड की मुसीबत बढ़ी
Sardaar Ji 3: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज यानी FWICE ने सेंसर बोर्ड CBFC को एक पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ को सर्टिफिकेट न देने की मांग की है। FWICE का कहना है कि इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों हानिया आमिर नासिर चिनीओटी दानियाल खावर और सलीम अलबेला को लिया गया है। ऐसे समय में जब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी कंटेंट और कलाकारों से किसी भी सहयोग पर रोक लगाई है तो फिल्म को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए।
राष्ट्रीय हित और सरकार की गाइडलाइन का हवाला
FWICE ने अपने पत्र में CBFC अध्यक्ष प्रसून जोशी से अनुरोध किया कि वे मंत्रालय की गाइडलाइंस और देशहित को ध्यान में रखते हुए फिल्म को प्रमाण पत्र देने से पहले गंभीर विचार करें। पत्र में कहा गया है कि CBFC की सख्त और निष्पक्ष प्रक्रिया की हम सराहना करते हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वह इस मांग को गंभीरता से लेगी। FWICE के अनुसार पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी तरह का जुड़ाव भारत की गरिमा और भावनाओं के खिलाफ है।
बीजेपी की भी विरोध में एंट्री
इस विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी की चित्रपट कामगार आघाड़ी भी कूद पड़ी है। उन्होंने भी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का विरोध करते हुए CBFC से इसे भारत में रिलीज की अनुमति न देने की मांग की है। संगठन ने बयान में कहा कि यह केवल राजनीतिक मामला नहीं है बल्कि यह देश की अस्मिता और सम्मान से जुड़ा सवाल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय सिनेमा से जोड़ा जाना स्वीकार नहीं किया जा सकता।
पाहलगाम हमले के बाद उबाल
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इस दर्दनाक घटना के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भड़क गया था। इसके जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर जोरदार जवाबी हमला किया और कई ठिकानों को तबाह कर दिया था।
OTT और सोशल मीडिया पर भी सख्ती
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मीडिया इंटरमीडियरीज़ को सख्त एडवायजरी जारी की। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से जुड़ा कोई भी कंटेंट जैसे फिल्में वेब सीरीज़ गाने या पॉडकास्ट तुरंत बंद किए जाएं। इसके साथ ही कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया गया। ऐसे माहौल में ‘सरदार जी 3’ में पाक कलाकारों की भागीदारी को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है।