मनोरंजन

Sara Khan Birthday: ‘बिदाई’ की सादना बनी दर्शकों की दुलारी अब 36 की उम्र में कर रही हैं बड़ा कमबैक जानिए कैसे

Published

on

Sara Khan Birthday: सारा खान का जन्म 6 अगस्त 1989 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। कॉलेज के दिनों से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक था और इसी जुनून ने उन्हें मुंबई पहुंचा दिया। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने मुंबई की एक मॉडलिंग एकेडमी जॉइन की और वहीं से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 2007 में आए ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ सीरियल ने उन्हें हर घर में पहचान दिला दी। साधना के किरदार में उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली।

‘बिदाई’ से मिली स्टारडम की ऊंचाई

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘बिदाई’ सारा खान के करियर का टर्निंग पॉइंट बना। इसमें उन्होंने परुल चौहान के साथ काम किया था। परुल ने रागिनी और सारा ने साधना का किरदार निभाया था। साधना के रूप में सारा की मासूमियत और खूबसूरती ने उन्हें दर्शकों की पसंदीदा बना दिया। उस वक्त उनकी तुलना टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से की जाने लगी थी और कहा जाता था कि खूबसूरती में भी वह श्वेता को टक्कर देती हैं।

रियलिटी शोज से भी बटोरी सुर्खियां

सारा खान सिर्फ सीरियल्स तक सीमित नहीं रहीं बल्कि उन्होंने कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। वह सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में परुल चौहान के साथ नजर आईं। इसके बाद ‘बिग बॉस सीजन 4’ में उनकी मौजूदगी ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई। बिग बॉस के घर में ही उनकी मुलाकात अभिनेता अली मर्चेंट से हुई और दोनों ने घर के अंदर ही शादी कर ली। हालांकि यह रिश्ता सिर्फ 2 महीने में ही टूट गया और दोनों का तलाक हो गया।

फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी आजमा चुकी हैं हाथ

सारा खान ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘तुझसे ही राब्ता’, ‘शैला’ और ‘द एरा ऑफ 1990’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। इसके साथ ही सारा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रखा और उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं। सोशल मीडिया पर खासतौर पर इंस्टाग्राम पर वह अपने नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

आजकल क्या कर रही हैं सारा खान?

इन दिनों सारा खान ‘दंगल टीवी’ के मशहूर धारावाहिक ‘पलकों की छांव में’ में नजर आ रही हैं जो 2022 से चल रहा है। इस सीरियल में उनका किरदार दर्शकों को पसंद आ रहा है। इसके अलावा वह लगातार म्यूजिक वीडियोज और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो से वह फैंस का दिल जीत रही हैं। सारा खान का यह सफर बताता है कि उन्होंने टीवी से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक खुद को लगातार साबित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved