टेक्नॉलॉजी
Samsung: तीन फोल्डेबल मॉडल्स की तैयारी क्या Galaxy Z Flip FE के आने से मार्केट में मचेगा हड़कंप सैमसंग का नया मास्टरप्लान
Samsung जल्द ही अपना Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने इन अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेकर कई जानकारियां कन्फर्म कर दी हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों फोन OneUI 8 के साथ आएंगे जो एंड्रॉयड 16 पर आधारित होगा।
एंड्रॉयड 16 के साथ पहली झलक
सैमसंग ने अपनी न्यूज़रूम पोस्ट में OneUI 8 का इंटरफेस दिखाया है। यह नया कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। कंपनी का कहना है कि उनके नए फोल्डेबल फोन इसी OS के साथ लॉन्च होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 को साल के दूसरे हिस्से में जुलाई या अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।
क्या इस बार तीन फोल्डेबल मॉडल आएंगे
इस साल सैमसंग दो नहीं बल्कि तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है। लीक हुई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 के अलावा कंपनी Galaxy Z Flip FE नाम का एक और फोन भी पेश कर सकती है। ये तीनों फोन OneUI 8 और एंड्रॉयड 16 के साथ मार्केट में धमाल मचाने वाले हैं।
दमदार प्रोसेसर और बेहतर डिजाइन
सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा इन फोल्डेबल फोन का हिंज डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी भी पहले से बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी लगातार अपने फोल्डेबल प्रोडक्ट्स को ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बनाने की दिशा में काम कर रही है।
सैमसंग और गूगल की खास पार्टनरशिप
सैमसंग ने कुछ साल पहले एंड्रॉयड ओएस निर्माता गूगल के साथ एक खास साझेदारी की थी। इस साझेदारी के तहत गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे पहले सैमसंग के फ्लैगशिप फोन के लिए रोल आउट किए जाते हैं। पहले गूगल अपने पिक्सल फोन्स के लिए ओएस रिलीज करता है फिर दूसरे ब्रांड्स को देता है लेकिन सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेस को ये अपडेट जल्दी मिल जाता है।