Tech

Samsung ने Galaxy यूजर्स को दी बड़ी राहत, बेसिक AI फीचर्स लाइफटाइम फ्री

Published

on

Samsung ने अपने करोड़ों गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने कंफर्म किया है कि गैलेक्सी स्मार्टफोन में मिलने वाले बेसिक गैलेक्सी एआई फीचर्स यूजर्स को लाइफटाइम फ्री दिए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि अब इन जरूरी एआई फीचर्स के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। लंबे समय से यूजर्स के मन में यह सवाल था कि क्या भविष्य में इन सुविधाओं के लिए पैसे देने पड़ेंगे। अब कंपनी के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि रोजमर्रा के काम आने वाले एआई टूल्स हमेशा मुफ्त रहेंगे। इससे गैलेक्सी फोन का इस्तेमाल और भी आसान और स्मार्ट हो जाएगा।

Galaxy AI को लेकर पहले क्या था सैमसंग का प्लान

जब सैमसंग ने गैलेक्सी एआई को लॉन्च किया था तब कंपनी ने बताया था कि साल 2025 तक ये फीचर्स यूजर्स को फ्री दिए जाएंगे। इसके बाद संकेत दिए गए थे कि आगे चलकर इन पर चार्ज लगाया जा सकता है। खास तौर पर Galaxy S और Galaxy Z सीरीज के प्रीमियम फोन्स में ये एआई फीचर्स दिए गए थे। लेकिन अब कंपनी ने अपने स्टैंड में बदलाव करते हुए यह साफ कर दिया है कि बेसिक गैलेक्सी एआई फीचर्स के लिए यूजर्स से कभी भी पैसे नहीं लिए जाएंगे। यह फैसला उन लोगों के लिए राहत भरा है जो सैमसंग के प्रीमियम फोन खरीदते समय लंबे समय के सॉफ्टवेयर सपोर्ट और फीचर्स की उम्मीद रखते हैं।

एडवांस गैलेक्सी एआई के लिए क्यों देना होगा पैसा

हालांकि सैमसंग ने यह भी साफ किया है कि सभी एआई फीचर्स पूरी तरह फ्री नहीं होंगे। अगर कोई यूजर एडवांस और प्रीमियम एआई फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सैमसंग का गैलेक्सी एआई सिस्टम थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। खास तौर पर एडवांस फीचर्स गूगल जेमिनी टेक्नोलॉजी पर चलते हैं। गूगल अपने प्रो लेवल एआई फीचर्स के लिए चार्ज करता है। इसी कारण सैमसंग मंथली क्वार्टरली या एनुअली प्लान के जरिए इन सुविधाओं को ऑफर कर सकता है। कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाली Galaxy S26 सीरीज में और भी ज्यादा पावरफुल नेक्स्ट जेनरेशन एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

कौन से Galaxy AI फीचर्स रहेंगे पूरी तरह फ्री

सैमसंग की सर्विस टर्म्स के अनुसार गैलेक्सी एआई फीचर्स को एडवांस इंटेलिजेंस सर्विस के रूप में लिस्ट किया गया है। लेकिन बेसिक लेवल के कई फीचर्स हमेशा फ्री रहेंगे। इनमें कम्युनिकेशन से जुड़े टूल्स शामिल हैं। लाइव ट्रांसलेटर यूजर्स को अलग भाषा समझने में मदद करेगा। इंटरप्रिटेटर आमने सामने बातचीत को आसान बनाएगा। चैट असिस्ट मैसेज लिखने में सहायक होगा। ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट कॉल या ऑडियो को टेक्स्ट में बदलने में मदद करेगा। इसके अलावा नोट असिस्ट राइटिंग असिस्ट ब्राउजिंग असिस्ट नाउ ब्रिफ और फोटो असिस्ट जैसे फीचर्स भी बिना किसी चार्ज के मिलते रहेंगे। कुल मिलाकर सैमसंग का यह फैसला गैलेक्सी यूजर्स के लिए बड़ा फायदा साबित होगा और स्मार्टफोन अनुभव को और बेहतर बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved