खेल
RCB vs CSK: RCB का 17 साल का इंतजार! क्या आज टूटेगा हार का सिलसिला?
RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की फैन फॉलोइंग IPL की सभी टीमों से ज्यादा है लेकिन खिताब के मामले में यह अब तक पीछे है। RCB ने अब तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि इस बार टीम ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है।
चेपॉक में 17 साल से जीत को तरस रही RCB
आरसीबी का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा जो उनके लिए बड़ा इम्तिहान साबित होगा। यह मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में खेला जाएगा जहां RCB पिछले 17 सालों से नहीं जीत पाई है।
चेपॉक में RCB का शर्मनाक रिकॉर्ड
अब तक चेपॉक में RCB और CSK के बीच 9 मुकाबले हुए हैं जिसमें RCB सिर्फ 1 बार जीती है जबकि 8 बार CSK ने बाजी मारी है। 2008 में RCB ने यहां अपनी पहली और आखिरी जीत दर्ज की थी उसके बाद से हर बार CSK ने उसे अपने घर में हराया है।
हेड टू हेड में CSK का पलड़ा भारी
IPL में अब तक RCB और CSK के बीच कुल 33 मुकाबले हुए हैं। इसमें चेन्नई ने 21 बार जीत दर्ज की है जबकि RCB सिर्फ 11 मैच ही जीत पाई है। एक मैच बेनतीजा रहा है। इस आंकड़े में भी CSK का दबदबा साफ नजर आता है।
पिछले मैच में RCB ने मारी थी बाजी
हालांकि पिछले मुकाबले में RCB ने CSK को हराकर जीत हासिल की थी। RCB ने वह मैच 27 रनों से जीता था। अब देखना यह होगा कि चेपॉक में RCB का हार का सिलसिला टूटता है या नहीं। फैंस को इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।