देश
लंदन में Mamata Banerjee के खिलाफ विरोध प्रदर्शन टाटा नैनो और महिला अपराधों पर सवाल!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने oxford university के केलॉग कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता महिला सशक्तिकरण और बंगाल सरकार की उपलब्धियों पर बात की। Mamata ने कहा कि वह मरने से पहले देश को एकजुट देखना चाहती हैं।
Mamata के भाषण के दौरान विरोध प्रदर्शन
भाषण के दौरान Mamata Banerjee को विरोध का सामना भी करना पड़ा। एक व्यक्ति ने उनसे बंगाल से टाटा के नैनो प्रोजेक्ट के बाहर जाने पर सवाल किया। Mamata ने इसे गलत बताते हुए कहा कि टाटा और कॉग्निजेंट अभी भी बंगाल में काम कर रहे हैं। उन्होंने माहौल हल्का करने के लिए सवाल पूछने वाले को मिठाई देने की बात कही।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has a problem with India becoming the world’s largest economy… This is truly shameful. She is a disgrace to the constitutional office she holds. Who behaves like this on foreign soil? pic.twitter.com/XupCVb4C2i
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 27, 2025
कोलकाता मेडिकल कॉलेज मामले पर जवाब
एक अन्य दर्शक ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या का मुद्दा उठाया। Mamata ने इसे राजनीति से जोड़ने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है और कोर्ट में चल रहा है।
BJP का Mamata पर हमला
भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस मुद्दे पर Mamata Banerjee पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि Mamata Banerjee को भारत का सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना पसंद नहीं है। उन्होंने Mamata को पश्चिम बंगाल के लिए कलंक बताया और लंदन में उनके खिलाफ प्रदर्शन को जायज़ ठहराया।
Bengali Hindus confront West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee at Kellogg College in London, raising angry slogans calling her out for the rape and murder of the lady doctor at RG Kar, crimes against women in Sandeshkhali, the genocide of Hindus, and widespread corruption… pic.twitter.com/eT6JlOWYyZ
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 27, 2025
कांग्रेस और TMC का बचाव
TMC सांसद सौगत राय ने Mamata के विरोध की निंदा करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और इंग्लैंड पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसी भी नेता का विदेश में विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि धूमिल होती है।