खेल

Preity Zinta की तबीयत बिगड़ी! पंजाब किंग्स के मैच से पहले आई मुश्किलें

Published

on

Punjab Kings की मालिक Preity Zinta बीमार हो गई हैं और उनका स्टेडियम आना अब मुश्किल लग रहा है। आमतौर पर वह हर मैच में टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं लेकिन 20 अप्रैल को मोहाली के मुल्लांपुर मैदान पर होने वाले मुकाबले में शायद वह नजर न आएं।

खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी

प्रीति जिंटा ने अपनी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि लगातार सफर करने होटल बदलने तेज गर्मी और एयर कंडीशनर के कारण उन्हें बुखार हो गया है। उन्होंने बताया कि बीमार होना कभी भी अच्छा अनुभव नहीं होता खासकर तब जब रात में नींद न आए।

https://twitter.com/realpreityzinta/status/1913721408787779762

मां आईं साथ देने प्रीति को राहत

प्रीति ने यह भी बताया कि अब उनकी मां उनके पास आ रही हैं ताकि उनकी देखभाल कर सकें। प्रीति ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि वह इस बुखार को क्रिकेट फीवर मानकर सोने की कोशिश करेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर हालत ठीक रही तो वह मैच देखने जरूर आएंगी।

मुल्लांपुर में है पंजाब का आखिरी मैच

प्रीति जिंटा ने यह भी बताया कि मुल्लांपुर का यह पंजाब किंग्स का आखिरी होम मैच है। इसके बाद टीम अपने बाकी घरेलू मुकाबले धर्मशाला में खेलेगी। इसलिए वह इस मैच को देखने की पूरी कोशिश करेंगी ताकि अपनी टीम को आखिरी बार इस मैदान पर खेलते देख सकें।

शानदार फॉर्म में है पंजाब की टीम

पंजाब किंग्स इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने अब तक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। सभी खिलाड़ी लय में हैं और टीम प्लेऑफ की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved