मनोरंजन

Partners Movie: डेविड धवन ने क्यों कहा 15 करोड़ के आदमी खड़े हैं सिर्फ उनके चेहरे दिखाओ जानिए पार्टनर शूटिंग की अनसुनी कहानी

Published

on

Partners Movie: 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘पार्टनर’ में सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। फिल्म सुपरहिट रही और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए। लेकिन ‘सोनी दे नखरे’ गाने की शूटिंग ने डायरेक्टर डेविड धवन को सबसे ज्यादा परेशान कर दिया था।

सलमान और गोविंदा की फीस ने बढ़ाई टेंशन

स्क्रीनप्ले राइटर आलोक उपाध्याय ने बताया कि फिल्म ‘पार्टनर’ की शूटिंग के दौरान डेविड धवन को सबसे बड़ी टेंशन थी लीड एक्टर्स की मोटी फीस। सलमान ने 10 करोड़ और गोविंदा ने 5 करोड़ फीस ली थी। डेविड साहब को ये लगता था कि इतने महंगे कलाकारों को बस दूर से दिखाने का कोई मतलब नहीं है।

कैसे हुआ ‘सोनी दे नखरे’ का खास फैसला

गाने की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर ने कुछ लंबे शॉट्स लिए थे लेकिन डेविड धवन ने तुरंत ध्यान दिलाया कि जिन दो लोगों की वजह से दर्शक सिनेमा हॉल आएंगे उन्हें ही फोकस में रखा जाए। उन्होंने कहा कि इन दोनों की क्लोजअप लो और उनके हावभाव पर ध्यान दो क्योंकि जनता को यही देखना है।

डेविड धवन का सिनेमा का फंडा

आलोक उपाध्याय ने बताया कि डेविड धवन एक कमर्शियल फिल्ममेकर हैं और उन्हें पता है कि फिल्म कैसे बनानी है ताकि वह कमाए। उनके दिमाग में शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक सब कुछ पहले से प्लान होता है। वह एक्टर्स से चाहे जैसे व्यवहार करें लेकिन कैमरे के सामने वह बेहद सख्त हो जाते हैं।

फूलदान नहीं चेहरे दिखाओ यही है असली कमाई

डेविड धवन ने कोरियोग्राफर से कहा कि तुम 50 रुपये के फूलदान और 10 रुपये की सजावट दिखा रहे हो इससे मेरी फिल्म पैसे नहीं कमाएगी। जिन दो लोगों पर मैंने 15 करोड़ लगाए हैं उनके चेहरे दिखाओ क्योंकि वही पब्लिक को पसंद आएंगे और वही फिल्म की असली कमाई का जरिया बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved