देश
Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाला ऑपरेशन सिंदूर! आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त
Operation Sindoor: भारत ने आज सुबह 1:05 से 1:35 बजे के बीच पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर (POJK) में एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में 9 स्थानों पर स्थित 21 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंधूर के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।
पुरानी आतंकी घटनाओं का बदला लिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक वीडियो दिखाया गया जिसमें 2001 के संसद हमले से लेकर हाल ही में हुए पहलगाम हमले तक की झलकियां दिखाई गईं। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंधूर शुरू किया ताकि उन सभी निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा बलों के लिए बदला लिया जा सके जो पिछले दो दशकों में आतंकी हमलों का शिकार हुए थे।
#WATCH | Government of India presentation on the terrorist attacks in India, at media briefing on #OperationSindoor pic.twitter.com/uE03V2r9hE
— ANI (@ANI) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंधूर का उद्देश्य – आतंकवाद को जड़ से नष्ट करना
ऑपरेशन सिंधूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के भाई और बहन सहित 14 लोग मारे गए। यह ऑपरेशन भारत के आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को स्पष्ट करता है।
आतंकी शिविरों की सूची और निशाना बने स्थान
ऑपरेशन सिंधूर के तहत जिन स्थानों पर हमला किया गया उनमें पाकिस्तान और POJK के 9 प्रमुख स्थान शामिल थे। इन स्थानों पर आतंकवादियों का प्रशिक्षण और योजनाएं तैयार की जाती थीं। इनमें मियांवाली, मुरीदके, सरजल, बहावलपुर जैसे प्रमुख ठिकाने शामिल थे।
भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया
भारतीय सेना के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान और POJK में स्थित आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। भारतीय सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अब कोई भी आतंकवादी हमला सहन नहीं किया जाएगा और आतंकवादियों को उनके किए की सजा दी जाएगी।