मनोरंजन

Nushrat Bharucha: योगा डे पर नहीं किया आसन, लेकिन जूते उतरवाने पर हुआ भारी हंगामा – वीडियो देख लोग बोले- शर्म करो!

Published

on

Nushrat Bharucha: 21 जून को पूरी दुनिया में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और सोशल मीडिया योगा पोज़ और इवेंट्स की तस्वीरों से भर गया। बॉलीवुड सितारे भी इस दिन को खास बनाने में पीछे नहीं रहे। कहीं शिल्पा शेट्टी योगा करती दिखीं तो कहीं अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर में हज़ारों लोगों के साथ योग किया। इसी बीच अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी एक योगा इवेंट में शामिल हुईं लेकिन वहां उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं।

जूते उतारने में दो लोगों की मदद ने मचाया बवाल

दरअसल नुसरत सफेद रंग की ड्रेस और मैचिंग शूज़ पहनकर इवेंट में पहुंचीं। जब बाकी लोग अपनी योगा मैट पर जगह लेने लगे तो नुसरत भी वहां पहुंचीं। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने शूज़ उतारने की कोशिश की वैसे ही वहां मौजूद दो लड़कियां उनकी मदद करने लगीं। एक लड़की घुटनों पर बैठकर उनके जूते के फीते खोलती दिखी और दूसरी उनके हाथों को पकड़कर उन्हें संतुलन देने लगी। नुसरत खुद भी थोड़ी झुकीं लेकिन जूते उतारने का पूरा काम उन दो लड़कियों ने किया।

वीडियो वायरल होते ही मचा सोशल मीडिया पर हंगामा

इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया लोगों ने नुसरत की क्लास लगानी शुरू कर दी। किसी ने कहा कि ‘अगर आप खुद झुककर जूते नहीं उतार सकतीं तो योग कैसे करेंगी।’ वहीं कुछ लोगों ने इसे दिखावा और स्टारडम का घमंड बता दिया। कुछ ने ये भी कहा कि योग का मतलब ही है खुद को साधना और अनुशासन में लाना लेकिन नुसरत का यह अंदाज तो उल्टा संदेश दे रहा है।

सच क्या है ये अभी तक साफ नहीं

हालांकि अभी तक इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है। ये भी हो सकता है कि नुसरत को उनके शूज़ में झुकने में तकलीफ हो रही हो या उनके जूते इतने टाइट रहे हों कि खुद से खोलना मुश्किल हो गया हो। इन तमाम अटकलों के बीच नुसरत ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखना यह है कि क्या नुसरत इस मामले पर कुछ सफाई देती हैं या ट्रोलिंग को नजरअंदाज करती हैं।

स्टार्स से होती है उम्मीद पर इस बार नाखुश हुए फैंस

योग दिवस एक ऐसा दिन है जब लोग सेल्फ डिसिप्लिन और हेल्थ को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में जब कोई सेलेब्रिटी इस तरह की हरकत करता है तो लोग उसे गंभीरता से लेते हैं। आमतौर पर फिटनेस और योग के लिए चर्चित नुसरत से लोगों को बेहतर व्यवहार की उम्मीद थी। शायद इस छोटी सी चूक ने उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्मीद है कि वह इस मामले से कुछ सीखेंगी और आगे बेहतर उदाहरण पेश करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved