व्यापार

अब घर बैठे बदलेगा आधार कार्ड! UIDAI ला रहा है नया e-Aadhaar ऐप, खत्म होंगी सेंटर की लाइनें

Published

on

भारत सरकार की एजेंसी UIDAI (Unique Identification Authority of India) जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम e-Aadhaar ऐप होगा। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि अब यूज़र्स अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और पता खुद से अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आधार सेवा केंद्र या सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

mAadhaar से एक कदम आगे

फिलहाल UIDAI का mAadhaar ऐप मौजूद है, जो यूज़र्स को उनके आधार की जानकारी सुरक्षित रखने की सुविधा देता है। लेकिन नया e-Aadhaar ऐप इससे कहीं ज्यादा एडवांस होगा। इसमें न सिर्फ जानकारी देखने बल्कि सीधे अपडेट करने की सुविधा भी मिलेगी। यानी अगर आपका पता, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि बदलती है, तो आप इसे अपने फोन से ही सुधार सकेंगे।

 AI और फेस रिकग्निशन से होगा अपडेट आसान

रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित होगा। यह फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा, जिससे यूज़र्स की पहचान आसानी से की जा सकेगी। इससे आधार अपडेट प्रक्रिया पहले से कहीं तेज और सुरक्षित हो जाएगी। अब लोगों को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। ऐप के जरिए कुछ ही मिनटों में अपडेट संभव होगा।

डॉक्यूमेंट्स से होगा ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन

इस ऐप की एक और बड़ी खासियत यह है कि यह PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड से यूज़र की जन्मतिथि और अन्य जानकारी ऑटोमैटिकली फेच (fetch) कर लेगा। इससे दस्तावेज अपलोड करने की झंझट भी खत्म हो जाएगी। हालांकि UIDAI ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऐप 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम

यह ऐप सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को और मजबूत करेगा। e-Aadhaar ऐप के आने से देश के करोड़ों लोगों को सुविधा मिलेगी। अब ग्रामीण इलाकों के लोग भी बिना किसी एजेंसी या केंद्र के माध्यम से अपना आधार अपडेट कर पाएंगे। UIDAI का यह कदम भारत को पूरी तरह पेपरलेस और डिजिटल दिशा में आगे ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved