व्यापार

अब Google Pay से करें क्रेडिट कार्ड पेमेंट! जानें कैसे करें कार्ड लिंक

Published

on

Google Pay: आजकल लोग तेजी से UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे हर महीने रिकॉर्ड तोड़ ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। इसकी वजह है कि पेमेंट करना अब बहुत आसान हो गया है। Google Pay PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स ने डिजिटल पेमेंट को बहुत आगे बढ़ाया है।

डेबिट कार्ड नहीं अब क्रेडिट कार्ड से भी UPI

अभी तक लोग ज्यादातर डेबिट कार्ड को ही लिंक करते थे लेकिन अब कुछ ऐप्स क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट की सुविधा दे रहे हैं। Google Pay ने भी अब यह सुविधा देनी शुरू कर दी है लेकिन इसके लिए आपके पास RuPay क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।

सभी बड़े बैंक दे रहे हैं RuPay क्रेडिट कार्ड

RuPay क्रेडिट कार्ड अब लगभग हर सरकारी और प्राइवेट बैंक से मिल सकता है। एसबीआई एचडीएफसी आईसीआईसीआई एक्सिस पीएनबी जैसे बड़े बैंक के अलावा कई छोटे और कोऑपरेटिव बैंक भी यह कार्ड जारी कर रहे हैं जिससे अब ज्यादातर लोगों के पास यह कार्ड होना आसान हो गया है।

ऐसे करें RuPay कार्ड को Google Pay से लिंक

Google Pay ऐप खोलें और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके पेमेंट मेथड में जाएं। वहां Add RuPay Credit Card का विकल्प चुनें फिर अपना कार्ड डिटेल भरें और OTP से वेरिफाई करें। उसके बाद UPI पिन सेट करें और फिर आप QR कोड या UPI ID से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

 अब पेमेंट पर लग सकता है चार्ज

हालांकि बैंक अकाउंट से जुड़े UPI ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं लेकिन Google Pay अब कुछ बिल पेमेंट पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर सुविधा शुल्क ले रहा है। मार्च में UPI से ₹24.77 लाख करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ जो पिछले साल से 25 प्रतिशत ज्यादा है और वॉल्यूम में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved