देश
Modi visit Saudi Arabia: वक्फ कानून विवाद के बीच मोदी की सऊदी अरब यात्रा! क्या गुप्त संदेश लेकर निकले हैं पीएम
Modi visit Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब के जेद्दाह जाएंगे। यह दौरा 22 और 23 अप्रैल को होगा जिसमें वह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसमें रक्षा ऊर्जा निवेश और सुरक्षा जैसे वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी और रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
भारत और सऊदी के बीच मजबूत होती दोस्ती
प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक रिश्तों को बहुत महत्व देता है। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में हमारे रिश्तों को नई गति मिली है और वह रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने को उत्सुक हैं।
Leaving for Jeddah, Saudi Arabia, where I will be attending various meetings and programmes. India values our historic relations with Saudi Arabia. Bilateral ties have gained significant momentum in the last decade. I look forward to participating in the 2nd Meeting of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2025
प्रवासी भारतीयों से भी करेंगे मुलाकात
सऊदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान जेद्दाह के एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे और वहां भारतीय श्रमिकों से भी मिलेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का अपने तीसरे कार्यकाल में सऊदी अरब का पहला दौरा होगा। इससे पहले वे 2016 और 2019 में भी वहां जा चुके हैं।
वक्फ कानून विवाद के बीच हो रहा यह दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब भारत में वक्फ संशोधन कानून को लेकर बड़ा विवाद चल रहा है। मुस्लिम नेतृत्व और विपक्ष इस बदलाव से नाराज हैं। इस कानून में वक्फ संपत्तियों पर केंद्र सरकार की भूमिका बढ़ाई गई है और डीएम को यह तय करने का अधिकार मिल गया है कि कोई जमीन वक्फ है या नहीं।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi emplanes for Saudi Arabia.
This is his 3rd visit to Saudi Arabia while all PMs before him together visited Saudi Arabia thrice in 7 decades. This is also his 15th visit to a country in the Gulf region. pic.twitter.com/dlAHO5Fego
— ANI (@ANI) April 22, 2025
क्या वक्फ विवाद पर होगी कोई बात
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से जब इस विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सऊदी सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह विषय बातचीत में शामिल होगा। यह साफ करता है कि चर्चा मुख्य रूप से रक्षा और व्यापार पर केंद्रित रहेगी।