मनोरंजन

Meera Jasmine: 11 साल बाद तमिल सिनेमा में लौटी ये सुपरस्टार एक्ट्रेस – क्या फिर मचाएंगी धूम

Published

on

Meera Jasmine: दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस Meera Jasmine ने फिल्म टेस्ट के साथ तमिल सिनेमा में 11 साल बाद ज़बरदस्त वापसी की है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा में वह सिद्धार्थ आर माधवन और नयनतारा के साथ नजर आ रही हैं। इस फिल्म ने उनके करियर में फिर से नई ऊर्जा भर दी है।

 शुरुआत मलयालम सिनेमा से हुई थी

Meera Jasmine ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म सूत्रधारन से की थी। यह फिल्म दिवंगत निर्देशक ए के लोहितदास ने बनाई थी और इसमें दिलीप मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में सेकेंड बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला था।

 तमिल फिल्मों में भी बनाई खास पहचान

Meera Jasmine ने 2002 में तमिल फिल्म रन से तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा जहां उन्होंने आर माधवन के साथ काम किया। इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं और धीरे-धीरे तमिल सिनेमा में भी उन्होंने खास जगह बना ली।

 ब्रेक के बाद फिर दिखीं सिल्वर स्क्रीन पर

2014 में वह तमिल फिल्म विंगायानी और 2016 में मलयालम फिल्म पथु कल्पनक्कल में दिखीं। इन फिल्मों के बाद उन्होंने फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी। लेकिन 2022 में उन्होंने फिल्म मकल से दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की।

 अब फिर से छा गई हैं Meera Jasmine

Meera Jasmine ने वापसी के बाद क्वीन एलिजाबेथ और पलुम पझपुरम जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। उन्होंने तेलुगू फिल्म विमानम में एक छोटी लेकिन अहम भूमिका निभाई। अब तमिल फिल्म टेस्ट के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आज भी दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved