देश
Manipur Violence: केंद्र में सरकार आपकी फिर भी मणिपुर क्यों जल रहा है? प्रियंका गांधी का सीधा सवाल
Manipur Violence: मणिपुर के पांच जिलों में एक बार फिर हिंसा भड़कने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए उन्हें असंवेदनशील और गैरजिम्मेदार बताया है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों की पीड़ा को नज़रअंदाज़ किया है और अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
प्रियंका गांधी का तीखा सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मणिपुर पिछले दो सालों से हत्या बलात्कार और पलायन जैसी घटनाओं का सामना कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार अब तक शांति बहाल करने में असफल रही है। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए और उन्होंने शांति की अपील क्यों नहीं की।
मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की चपेट में है। करीब दो साल से राज्य के लोग हिंसा, हत्या, बलात्कार और पलायन झेल रहे हैं। सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं, हजारों लोग बेघर हैं। आखिर क्या कारण है कि केंद्र का शासन होने के बावजूद वहां शांति बहाली नहीं हो पा रही है?
प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2025
प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी से पीछे हटना गलत: प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कहा कि देशवासियों की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। अगर प्रधानमंत्री इस जिम्मेदारी से पीछे हटते हैं तो यह उनके संवैधानिक कर्तव्य से मुंह मोड़ने जैसा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की जनता लगातार पीड़ा में जी रही है और प्रधानमंत्री की चुप्पी इस पीड़ा को और बढ़ा रही है।
जयराम रमेश ने बताया हिंसा का ताज़ा हाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इम्फाल पश्चिम इम्फाल पूर्व थोउबल ककचिंग और बिष्णुपुर जिलों में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। प्रशासन ने इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है और इंटरनेट सेवाएं वीपीएन व वीएसएटी समेत पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति भाजपा की गलत नीतियों और चुनावी महत्वाकांक्षाओं का परिणाम है।
मणिपुर के लोगों का दुख, पीड़ा और लाचारी अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में इम्फाल वेस्ट, इम्फाल ईस्ट, थोउबाल, कछिंग और बिष्णुपुर-ये पांच जिले फिर से हिंसा की चपेट में आ चुके हैं।
फरवरी 2022 में बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनावों में अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल… pic.twitter.com/ecqChscqTa
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 8, 2025
संवैधानिक तंत्र हुआ ध्वस्त कांग्रेस का आरोप
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि मणिपुर में संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और केंद्र सरकार की भूमिका केवल दिखावटी रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक राज्य के किसी प्रतिनिधि से मुलाकात नहीं की और गृह मंत्री ने केवल औपचारिक दौरे किए। कांग्रेस के दबाव में 13 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति शासन लगाया गया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।