Alia-Ranbir wedding anniversary: Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह बहुत ही प्यारे अंदाज़ में मनाई। उन्होंने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और अब तीन साल पूरे होने पर आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास और अनदेखी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों समुंदर के किनारे छुट्टियां मनाते नज़र आ रहे हैं।
तस्वीर में दिखा प्यार भरा पल
इस तस्वीर में आलिया प्यार से रणबीर के कंधे पर सिर टिकाए बैठी हैं और रणबीर एक नज़दीकी सेल्फी खींच रहे हैं। सूरज की हल्की रोशनी में दोनों का यह निजी लम्हा काफी भावुक और खूबसूरत लग रहा है। यह तस्वीर देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
कैप्शन ने जीता सबका दिल
आलिया ने इस तस्वीर के साथ एक छोटा पर बेहद प्यारा कैप्शन लिखा – “Always at home” और इसके साथ #Happy3 जोड़ा। इस दो शब्दों के कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया और लोगों ने कमेंट्स में खूब प्यार बरसाया। सभी को दोनों की यह केमिस्ट्री बहुत पसंद आई।
परिवार और दोस्तों की शुभकामनाएं
जैसे ही आलिया ने पोस्ट साझा की वैसे ही कपूर परिवार और उनके दोस्तों ने ढेरों प्यार जताया। नीतू कपूर ने दिल और नजर से बचाने वाला इमोजी भेजा। सोनी राजदान ने लिखा Lovely Happy Anniversary Forever। करीना कपूर खान रिया कपूर सबा पटौदी और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने भी बधाइयां दीं।
साथ में फिल्मों में भी जोड़ी
आलिया और रणबीर की जोड़ी ना सिर्फ असल जिंदगी में हिट है बल्कि फिल्मों में भी दोनों को साथ देखकर लोग खुश होते हैं। ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा के बाद अब दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ दिखेंगे। इसके अलावा ब्रह्मास्त्र 2 में भी दोनों साथ नज़र आएंगे और इस बार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी फिल्म में जुड़ सकते हैं।