मनोरंजन

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ में फिर जलेगा विरानी हाउस का दीया? पुलकित और मौनी की जोड़ी से जुड़ी खबरों ने फैंस को किया बेकाबू!

Published

on

एक बार फिर से दर्शकों की पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए टीवी का आइकॉनिक शो ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi‘ नए सीज़न के साथ लौट रहा है। इस बार मेकर्स शो को फिर से लॉन्च करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पुराने कलाकारों जैसे स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की वापसी से लेकर नए प्रोमो की रिलीज़ तक हर कदम दर्शकों में उत्साह पैदा कर रहा है। यह शो सिर्फ एक धारावाहिक नहीं बल्कि एक एहसास रहा है जिसने एक पूरी पीढ़ी को भावनात्मक रूप से जोड़ा था।

मौनी रॉय और पुलकित सम्राट की वापसी

एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी रॉय और पुलकित सम्राट भी इस शो में एक बार फिर नज़र आ सकते हैं। पहले सीज़न में मौनी ने ‘कृष्णा तुलसी’ का किरदार निभाया था जबकि पुलकित ‘लक्ष्य वीरानी’ के रोल में दिखे थे। दोनों के किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब माना जा रहा है कि मौनी एक छोटी लेकिन अहम भूमिका में नज़र आएंगी और पुलकित एक प्रभावशाली रोल निभाते दिखाई देंगे।

करिश्मा तन्ना भी कर सकती हैं कैमियो

रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि करिश्मा तन्ना का कैमियो भी शो में हो सकता है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन दर्शक इन चेहरों को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। पुराने किरदारों की मौजूदगी नए दर्शकों को भी शो से जोड़ने में मदद कर सकती है और पुराने फैंस को एक भावनात्मक जुड़ाव दे सकती है।

प्रोमो ने बढ़ाई उत्सुकता

18 जुलाई को शो का दूसरा प्रोमो रिलीज़ किया गया जिसमें नई कहानी और नए ट्विस्ट्स की झलक देखने को मिली। स्मृति ईरानी की वापसी दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। प्रोमो में दिखाए गए नए किरदार और संवाद सोशल मीडिया पर छा गए हैं। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ एक पुराना शो नहीं बल्कि एक नई सोच और नई प्रस्तुति के साथ वापसी है।

 स्मृति ईरानी का भावुक बयान

शो में वापसी को लेकर स्मृति ईरानी ने भी अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ में वापसी करना सिर्फ किरदार में लौटना नहीं बल्कि उस कहानी में लौटना है जिसने भारतीय टीवी को एक नई पहचान दी थी। यह शो उनके जीवन की दिशा बदलने वाला अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि यह शो सिर्फ एक करियर नहीं बल्कि लाखों घरों से जुड़ाव का जरिया बना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved