मनोरंजन

KRK On Paresh Rawal: KRK ने परेश रावल को बताया मेल राखी सावंत, बोले – ये सारा ड्रामा था प्लान

Published

on

KRK On Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी 3’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। कभी डायरेक्टर बदलने की खबरें तो कभी स्टारकास्ट को लेकर विवाद। इस बीच फिल्म के सबसे आइकोनिक किरदार बाबूराव गणपतराव आपटे यानी परेश रावल को लेकर एक बार फिर खबरें गरमा गई हैं। मई में खुद परेश रावल ने कहा था कि वे अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि अब सारे मसले सुलझ चुके हैं और वे फिर से फिल्म का हिस्सा बन गए हैं।

KRK का तंज – ‘ये सब पब्लिसिटी स्टंट है’

परेश रावल की इस वापसी पर फिल्म क्रिटिक और विवादित पर्सनालिटी कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह सब पहले से तय था और यह सिर्फ एक सस्ता प्रचार था। उन्होंने लिखा, “मैं पहले ही कह चुका था कि परेश रावल फिल्म नहीं छोड़ सकते और अक्षय कुमार उनके खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं ले सकते।” KRK ने इसे पूरी तरह एक ड्रामा करार दिया और कहा कि सब कुछ पहले से प्लान किया हुआ था।

‘पुरुष राखी सावंत’ तक कह दिया KRK ने

KRK अपने बयान में यहीं नहीं रुके। उन्होंने परेश रावल की तुलना राखी सावंत से कर डाली। उन्होंने लिखा, “जो इंसान अपनी जिंदगी पेशाब पीकर जी रहा है वो पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है। परेश रावल बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा है। आप उसे मेल राखी सावंत भी कह सकते हैं।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग KRK की बात को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं वहीं कुछ ने परेश रावल की आलोचना शुरू कर दी है।

शुरुआत से विवादों में रही है ‘हेरा फेरी 3’

‘हेरा फेरी 3’ की अनाउंसमेंट 2017 में हुई थी लेकिन तब से लेकर अब तक यह फिल्म लगातार विवादों में रही है। पहले निर्देशक इंद्र कुमार को हटाया गया और उनकी जगह अनीस बज़्मी लाए गए। फिर खबर आई कि अक्षय कुमार को हटाकर कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जा रहा है। हालांकि बाद में यह खबर अफवाह निकली। अब परेश रावल की एंट्री और एग्जिट की खबरों ने दर्शकों को कंफ्यूज़ कर दिया है।

फैंस बोले – असली बाबूराव के बिना अधूरी है फिल्म

चाहे कितनी भी कंट्रोवर्सी क्यों न हो, एक बात तो तय है कि फैंस के लिए ‘हेरा फेरी’ बाबूराव के बिना अधूरी है। परेश रावल की वापसी से उनके फैंस को राहत मिली है लेकिन KRK के कमेंट्स ने माहौल को गरमा दिया है। अब देखना होगा कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है और क्या यह वाकई दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved