मनोरंजन
Kesari 2 Review: कोर्ट रूम में फिर गूंजेगी इंसाफ की आवाज़! जाने कैसा है Kesari 2 का पहला रिव्यू?
Kesari 2 Review: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा Kesari Chapter 2 को लेकर हो रही है। ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है और अब बस कुछ ही दिनों में यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।
जलियांवाला बाग पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा
इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी कानूनी लड़ाई पर आधारित है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह एक पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा है।
राणा दग्गुबाती ने देखी फिल्म की पहली झलक
बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती ने फिल्म देख ली है और उन्होंने इसका पहला रिव्यू भी शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि यह एक बेहद जरूरी फिल्म है जो हर भारतीय को देखनी चाहिए।
तेलुगु दर्शकों के लिए भी रिलीज की तैयारी
फिल्म से इतने प्रभावित होकर राणा ने इसे तेलुगु में भी रिलीज करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सुरेश प्रोडक्शन्स की तरफ से वे इसे तेलुगु ऑडियंस तक बेहतरीन तरीके से पहुंचाएंगे और यह फिल्म हर किसी के लिए जरूरी है।
शानदार कास्ट और दमदार परफॉर्मेंस
फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी शंकरण नायर की भूमिका निभा रहे हैं जो इस ऐतिहासिक केस के मुख्य किरदार हैं। उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। फिल्म को करण जौहर ने को-प्रोड्यूस किया है।