मनोरंजन
Kesari 2: R Madhavan का नया अवतार! Kesari 2 में बने शराबी वकील क्या फैंस को आया पसंद?
Kesari 2: अक्षय कुमार की साल 2025 की दूसरी फिल्म ‘केसरी 2’ रिलीज हो गई है और इसमें आर माधवन भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि जब भी माधवन किसी फिल्म में आते हैं तो दर्शकों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
माधवन बने जनरल डायर के वकील
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जस्टिस चित्तूर शंकरन नायर का किरदार निभाया है जो जलियांवाला बाग नरसंहार के पीड़ितों की तरफ से केस लड़ते हैं। वहीं आर माधवन जनरल डायर की तरफ से केस लड़ने वाले वकील नीवेल मैकिंले बने हैं। उनका किरदार एक शराबी वकील का है जिसे फिर से कोर्ट लाया जाता है।
पुराने माधवन से थोड़ा अलग नजर आया अंदाज
फिल्म की शुरुआत में माधवन की एंट्री दमदार होती है लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है उनका किरदार थोड़ा फीका नजर आता है। इस बार उनका वही पुराना जादू नजर नहीं आता जैसा पहले देखा गया था। हालांकि उनके किरदार को और विस्तार दिया जाता तो असर अलग होता।
करियर की झलकियां और पिछली यादें
आर माधवन को हिंदी सिनेमा में ‘रहना है तेरे दिल में’ से पहचान मिली थी। उसके बाद उन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्मों में भी शानदार काम किया। हर बार वो किसी सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आए और दर्शकों को चौंका दिया।
आने वाली फिल्मों में दिखेगा जलवा
फिल्म ‘केसरी 2’ के बाद माधवन के पास तीन बड़ी फिल्में हैं। एक तमिल फिल्म ‘अधृष्टशाली’ है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। साथ ही वो दो हिंदी फिल्मों में भी नजर आएंगे। एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह और संजय दत्त भी हैं और दूसरी OTT फिल्म ‘आप जैसा कोई’ है।