Connect with us

मनोरंजन

Kareena Kapoor: क्या वाकई सोनम कपूर की पार्टी के बाद रो रही थीं करीना कपूर या थी ये सिर्फ थकावट की निशानी

Published

on

Kareena Kapoor: क्या वाकई सोनम कपूर की पार्टी के बाद रो रही थीं करीना कपूर या थी ये सिर्फ थकावट की निशानी

Kareena Kapoor: हाल ही में बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में एक बड़ा जश्न देखने को मिला। यह खास मौका था सोनम कपूर के जन्मदिन का। इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। करीना कपूर और करिश्मा कपूर जैसी हसीनाएं भी इस पार्टी में पहुंचीं। हर किसी की नजर उनके लुक्स पर थी। कैमरे चारों ओर चमक रहे थे और सितारों के स्टाइल सोशल मीडिया पर छा गए।

करीना कपूर का लुक बना चर्चा का विषय

करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ पार्टी में पहुंचीं। उन्होंने पीले रंग की साटन फ्लोई ड्रेस पहनी थी। उनका मेकअप बेहद हल्का था और आंखों में मोटा काजल था। उन्होंने गीले बालों का हेयरस्टाइल रखा था। पार्टी से बाहर निकलते वक्त जैसे ही करीना गाड़ी में बैठीं कैमरों ने उन्हें घेर लिया। एक क्लोजअप वीडियो सामने आया है जिसमें वह थकी और बुझी नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

फैन्स को दिखीं झुर्रियां और उदासी

इस वीडियो को देखकर कई फैन्स चौंक गए। करीना की झुर्रियों और थकी हुई आंखों को देख सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ ने कहा कि अब उम्र का असर साफ नजर आने लगा है। किसी ने कहा कि वह परेशान लग रही हैं और शायद रो रही हैं। लोगों ने चिंता जताई कि वह खुद का ख्याल क्यों नहीं रख रहीं।

वीडियो से फैली हलचल सोशल मीडिया पर

करीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। एक यूज़र ने लिखा कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा कि करीना इतनी कमजोर लगें। एक और ने कहा कि हर पार्टी का असर उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है। किसी ने ये भी लिखा कि वह पार्टी से थक चुकी हैं और अब आराम चाहती हैं। वहीं कुछ लोगों ने ये तक कह दिया कि क्या वह रो रही थीं और आंखें पोंछ रही थीं।

प्रशंसकों का मिला समर्थन और तारीफें भी

जहां कुछ लोग करीना की हालत पर सवाल उठा रहे हैं वहीं कई फैन्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं। एक ने लिखा कि वह 44 की उम्र में भी नैचुरल ब्यूटी हैं और बिना किसी प्लास्टिक सर्जरी के खूबसूरती को कायम रखे हुए हैं। एक और फैन ने कहा कि दिन रात मेहनत करना आसान नहीं होता और वह इसे बखूबी निभा रही हैं। लोगों ने कहा कि वह एक रॉकस्टार की तरह अपने जीवन को बैलेंस कर रही हैं।

मनोरंजन

KRK On Paresh Rawal: KRK ने परेश रावल को बताया मेल राखी सावंत, बोले – ये सारा ड्रामा था प्लान

Published

on

KRK On Paresh Rawal: KRK ने परेश रावल को बताया मेल राखी सावंत, बोले – ये सारा ड्रामा था प्लान

KRK On Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी 3’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। कभी डायरेक्टर बदलने की खबरें तो कभी स्टारकास्ट को लेकर विवाद। इस बीच फिल्म के सबसे आइकोनिक किरदार बाबूराव गणपतराव आपटे यानी परेश रावल को लेकर एक बार फिर खबरें गरमा गई हैं। मई में खुद परेश रावल ने कहा था कि वे अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि अब सारे मसले सुलझ चुके हैं और वे फिर से फिल्म का हिस्सा बन गए हैं।

KRK का तंज – ‘ये सब पब्लिसिटी स्टंट है’

परेश रावल की इस वापसी पर फिल्म क्रिटिक और विवादित पर्सनालिटी कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह सब पहले से तय था और यह सिर्फ एक सस्ता प्रचार था। उन्होंने लिखा, “मैं पहले ही कह चुका था कि परेश रावल फिल्म नहीं छोड़ सकते और अक्षय कुमार उनके खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं ले सकते।” KRK ने इसे पूरी तरह एक ड्रामा करार दिया और कहा कि सब कुछ पहले से प्लान किया हुआ था।

‘पुरुष राखी सावंत’ तक कह दिया KRK ने

KRK अपने बयान में यहीं नहीं रुके। उन्होंने परेश रावल की तुलना राखी सावंत से कर डाली। उन्होंने लिखा, “जो इंसान अपनी जिंदगी पेशाब पीकर जी रहा है वो पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है। परेश रावल बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा है। आप उसे मेल राखी सावंत भी कह सकते हैं।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग KRK की बात को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं वहीं कुछ ने परेश रावल की आलोचना शुरू कर दी है।

शुरुआत से विवादों में रही है ‘हेरा फेरी 3’

‘हेरा फेरी 3’ की अनाउंसमेंट 2017 में हुई थी लेकिन तब से लेकर अब तक यह फिल्म लगातार विवादों में रही है। पहले निर्देशक इंद्र कुमार को हटाया गया और उनकी जगह अनीस बज़्मी लाए गए। फिर खबर आई कि अक्षय कुमार को हटाकर कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जा रहा है। हालांकि बाद में यह खबर अफवाह निकली। अब परेश रावल की एंट्री और एग्जिट की खबरों ने दर्शकों को कंफ्यूज़ कर दिया है।

फैंस बोले – असली बाबूराव के बिना अधूरी है फिल्म

चाहे कितनी भी कंट्रोवर्सी क्यों न हो, एक बात तो तय है कि फैंस के लिए ‘हेरा फेरी’ बाबूराव के बिना अधूरी है। परेश रावल की वापसी से उनके फैंस को राहत मिली है लेकिन KRK के कमेंट्स ने माहौल को गरमा दिया है। अब देखना होगा कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है और क्या यह वाकई दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी।

Continue Reading

मनोरंजन

FIR Against Puja Banerjee: पुजा बनर्जी पर फिरौती और अपहरण का आरोप, गोवा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Published

on

FIR Against Puja Banerjee: पुजा बनर्जी पर फिरौती और अपहरण का आरोप, गोवा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

FIR Against Puja Banerjee: टीवी की चर्चित जोड़ी पुजा बनर्जी और कुनाल वर्मा इन दिनों गंभीर विवादों में घिर गई है। कुछ दिन पहले इस कपल ने खुद को आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार बताया था लेकिन अब मामला और उलझ गया है। बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी मालविका डे ने पुजा और उनके पति पर अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में गोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

कब और कैसे हुआ यह पूरा मामला

यह मामला 31 मई से 4 जून के बीच का बताया जा रहा है जब श्याम सुंदर डे गोवा में एक किराए की कार से यात्रा कर रहे थे। मालविका डे का आरोप है कि उसी दौरान पुजा और कुनाल ने श्याम की कार रुकवाई और उन्हें जबरन अगवा कर एक विला में बंधक बनाकर रखा। गोवा के एसपी राहुल गुप्ता के मुताबिक शिकायत में यह भी कहा गया है कि श्याम को पीटा गया और ड्रग केस में फंसाने की धमकी दी गई। यह आरोप न सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि कानूनी रूप से बेहद गंभीर भी हैं।

23 लाख की फिरौती की मांग का आरोप

एफआईआर में यह भी दर्ज है कि श्याम सुंदर डे को अलग-अलग स्थानों पर रखकर उनसे 23 लाख रुपये वसूले गए। यह रकम किन माध्यमों से दी गई और किन कारणों से मांगी गई यह जांच का विषय बना हुआ है। गोवा पुलिस को यह केस पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट से ज़ीरो एफआईआर के तहत ट्रांसफर किया गया। अब यह केस कळंगुट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है और श्याम व उनकी पत्नी को 2 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

किन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर

पुजा बनर्जी और उनके पति कुनाल वर्मा पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इनमें धारा 126(2) – अवैध रूप से रोकना, 137(2) – अपहरण, 140(2) – फिरौती या हत्या हेतु अपहरण, 308(5) – जबरन वसूली, 115(2) – जानबूझकर चोट पहुँचाना और 351(3) – आपराधिक धमकी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। ये सभी धाराएं गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं और सजा भी भारी हो सकती है।

पुजा बनर्जी का रिएक्शन

इन सारे आरोपों के बीच पुजा बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हूं। जो हमारे साथ खड़े हैं उनका आभार और जो हमारे खिलाफ झूठ पर भरोसा कर रहे हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे। मुझे भगवान पर विश्वास है और मैं जानती हूं कि भगवान सब देख रहे हैं।” अब देखना होगा कि जांच के बाद सच्चाई क्या निकलकर सामने आती है।

Continue Reading

मनोरंजन

Sardaar Ji 3 BO: हाउसफुल शो और जबरदस्त कमाई, पाकिस्तान में दिलजीत की ‘सरदार जी 3’ को भरपूर प्यार

Published

on

Sardaar Ji 3 BO: हाउसफुल शो और जबरदस्त कमाई, पाकिस्तान में दिलजीत की ‘सरदार जी 3’ को भरपूर प्यार

Sardaar Ji 3 BO: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भले ही भारत में विवादों में घिरी हो लेकिन दुनिया के बाकी हिस्सों में इसने शानदार शुरुआत की है। खासकर पाकिस्तान में इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ओपनिंग डे पर लगभग सभी थिएटर हाउसफुल रहे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और कुछ अन्य पाकिस्तानी अभिनेत्रियां भी नजर आ रही हैं। यही वजह है कि भारत में इस फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है लेकिन पाकिस्तान में दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया है।

पहले दिन की कमाई ने बनाए रिकॉर्ड

‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली। वहीं अगर वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन कुल मिलाकर 5 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं। यह आंकड़े पाकिस्तानी सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से साझा किए गए हैं। फिल्म की एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी इस बड़ी ओपनिंग के बाद अपने फैंस को धन्यवाद कहा है। खास बात यह है कि यह फिल्म पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पंजाबी फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि यह फिल्म वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistani Cinema (@pakistanicinemaa)

पहले भी सुपरहिट रही है ‘सरदार जी’ सीरीज़

‘सरदार जी 3’ से पहले इस सीरीज की दो और फिल्में आ चुकी हैं — ‘सरदार जी’ और ‘सरदार जी 2’। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं। 2015 में रिलीज हुई पहली फिल्म ने उस साल की बाकी पंजाबी फिल्मों को पछाड़ते हुए शानदार कमाई की थी। इसके बाद 2016 में ‘सरदार जी 2’ रिलीज हुई जिसने करीब 24.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब जब ‘सरदार जी 3’ आई है तो इसके लिए उम्मीदें पहले से ज्यादा थीं और शुरुआती कमाई को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म भी उसी राह पर चल पड़ी है। खासतौर पर पाकिस्तान में इस फिल्म को मिल रही सफलता दिलजीत की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग को भी दर्शाती है।

भारत में नहीं हुई रिलीज, विवाद बना बड़ी रुकावट

जहां एक ओर पूरी दुनिया में ‘सरदार जी 3’ को लेकर उत्साह दिख रहा है, वहीं भारत में यह फिल्म विवादों में फंस गई है। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग दिलजीत दोसांझ को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के लिए देशद्रोही तक कह रहे हैं। हालांकि दिलजीत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें समर्थन जरूर मिल रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत में भी यह फिल्म बाद में रिलीज होती है या फिर यह विवाद यहीं थम जाएगा।

Continue Reading

Trending