खेल

IPL 2025: क्या बुमराह को कभी मिलेगी पर्पल कैप जानिए मोहम्मद कैफ ने क्यों उठाई आवाज

Published

on

IPL 2025 में पर्पल कैप की रेस में इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 10 मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह 7 मैचों में 11 विकेट लेकर 19वें नंबर पर हैं।

बुमराह को क्यों नहीं मिलती पर्पल कैप

जसप्रीत बुमराह टी20 फॉर्मेट के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में गिने जाते हैं। फिर भी वे आज तक एक भी बार पर्पल कैप जीत नहीं पाए हैं। वजह साफ है बल्लेबाज उनके खिलाफ सतर्कता से खेलते हैं और जोखिम नहीं उठाते जिससे उनके खाते में कम विकेट आते हैं।

मोहम्मद कैफ ने उठाई नियम बदलने की मांग

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने पर्पल कैप के नियमों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सिर्फ विकेट के आधार पर अवॉर्ड देना सही नहीं है। ऐसे नियम में बुमराह जैसे खतरनाक गेंदबाजों को नजरअंदाज कर दिया जाता है जो दबाव बनाकर विकेट दिलाते हैं।

क्या बाउंड्री और इकॉनमी भी होनी चाहिए मापदंड

मोहम्मद कैफ ने सुझाव दिया है कि विकेट के साथ साथ यह भी देखा जाना चाहिए कि गेंदबाज कितनी बाउंड्री देता है उसकी इकॉनमी कितनी है और बल्लेबाज उस पर कितना दबाव महसूस करते हैं। उनका मानना है कि पर्पल कैप का नियम ऐसा होना चाहिए जो असली प्रभावशाली गेंदबाज को सम्मान दे।

 बुमराह की इकॉनमी सब पर भारी

इस सीजन जसप्रीत बुमराह की इकॉनमी 7 से भी कम है जो तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन है। टॉप 20 गेंदबाजों में से वह इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिनकी इकॉनमी इतनी कम है। स्पिनर्स में सिर्फ कुलदीप यादव हैं जो इस आंकड़े को छू पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved