खेल
IPL 2025: आरसीबी और पंजाब की जोड़ी मचा सकती है धमाल क्या उन्हीं के बीच होगी फाइनल की जंग
IPL 2025 के प्लेऑफ के चारों टीमें तय हो चुकी हैं। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पंजाब किंग्स गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में एंट्री मारी है। गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपरजायंट्स से 33 रन से हार मिली जिससे वह टॉप 2 से फिसल सकती है।
गुजरात टाइटंस के पास है आखिरी मौका
गुजरात टाइटंस फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। इसने 13 में से 9 मैच जीते हैं और उसका नेट रन रेट 0.602 है। इसके खाते में 18 अंक हैं और आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ है जो उसके टॉप 2 में बने रहने के लिए बेहद जरूरी होगा।
आरसीबी और पंजाब की धमाकेदार वापसी
आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों ने सीजन के आखिरी चरण में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। आरसीबी ने 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और उसके पास दो मैच बाकी हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने भी 12 में से 8 मैच जीते हैं और उसके भी दो मुकाबले बचे हुए हैं।
टॉप 2 में जाने की जबरदस्त रेस
अगर आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमें अपने बाकी के दो दो मैच जीत लेती हैं तो उनके 21 अंक हो जाएंगे। इससे ये दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में आ सकती हैं और क्वालिफायर 1 खेल सकती हैं। इससे गुजरात तीसरे स्थान पर खिसक सकती है।
क्वालिफायर 1 का मतलब सीधे फाइनल का रास्ता
आईपीएल में टॉप 2 में रहने वाली टीमों को क्वालिफायर 1 खेलने का मौका मिलता है। जो टीम यह मुकाबला जीतती है वह सीधे फाइनल में पहुंचती है। हारने वाली टीम को क्वालिफायर 2 में दोबारा मौका मिलता है। इसी कारण टीमें टॉप 2 में रहना चाहती हैं।