खेल
IPL 2025 का शेड्यूल आया सामने, पर फाइनल स्टेडियम को लेकर है बड़ी अनिश्चितता!

IPL 2025 के 18वें सीजन के बाकी बचे 17 मुकाबलों का शेड्यूल BCCI ने जारी कर दिया है। इन मैचों का आयोजन छह स्टेडियमों में किया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने अभी प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा नहीं की है। सोमवार देर रात BCCI ने एक बयान में कहा कि प्लेऑफ और फाइनल मैचों के मैदानों की जानकारी बाद में दी जाएगी। इससे फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है कि आखिरकार सबसे बड़ा मुकाबला कहां खेला जाएगा।
अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल मुकाबला, मौसम पर नजर
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने फाइनल मुकाबले का वेन्यू तय कर लिया है लेकिन औपचारिक घोषणा बाकी है। बताया जा रहा है कि बोर्ड फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित कर सकता है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला मौसम की स्थिति देखकर लिया जाएगा। दरअसल 3 जून को होने वाले फाइनल के दिन अगर मौसम ने साथ नहीं दिया तो वेन्यू बदलना पड़ सकता है। यही कारण है कि BCCI पूरे देश के मौसम पर कड़ी नजर बनाए हुए है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है। यही नहीं 1 जून को होने वाला क्वालिफायर-2 भी इसी मैदान पर हो सकता है।
मुंबई में हो सकते हैं पहले दो प्लेऑफ मैच
पहले क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच की बात करें तो यह दोनों मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। मुंबई में हाल ही में बारिश हुई है जिससे वहां का मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। अगर मौसम अनुकूल रहा तो वानखेड़े को मेज़बानी मिल सकती है। वहीं अगर उत्तर भारत के दिल्ली, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में मौसम अच्छा रहता है तो यहां भी प्लेऑफ मुकाबले कराए जा सकते हैं। BCCI जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेने की तैयारी में है।
नए शहरों में नहीं होंगे मैच, लॉजिस्टिक बड़ी वजह
रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने जो छह शहर तय किए हैं उन्हीं में फाइनल और प्लेऑफ के मुकाबले कराए जाएंगे। किसी भी नए शहर को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लॉजिस्टिक्स यानी व्यवस्था की जटिलता है। उदाहरण के लिए कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और धर्मशाला जैसे शहरों को इस बार नहीं चुना गया क्योंकि जिन टीमों के ये होम ग्राउंड हैं उन्हें यहां सिर्फ एक-एक मैच खेलना है। ऐसे में बाकी टीमों के लिए यात्रा और ठहरने की दिक्कतें आ सकती थीं। BCCI इस सीजन में हर निर्णय बड़े ही सोच-समझकर ले रहा है ताकि टीमों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
IPL 2025 का समापन अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं, फैंस की उत्सुकता भी चरम पर है। हालांकि फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों का स्थान अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन BCCI की रणनीति और योजना स्पष्ट है कि वे हर पहलू का ध्यान रखकर ही निर्णय लेंगे। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कब इन अहम मुकाबलों के वेन्यू की आधिकारिक घोषणा होगी और कौन से शहर को यह बड़ा मौका मिलेगा। एक बात तो तय है कि इस बार का IPL फिनाले भी बेहद रोमांचक होने वाला है।
खेल
भारतीय खिलाड़ियों के फैसले से नाराज़ हुए शाहिद, WCL 2025 में भारत-पाक मैच रद्द होने पर जताई नाराजगी

WCL 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द हो गया। इस फैसले ने पाकिस्तान चैंपियंस टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी को खासा नाराज़ कर दिया। वे कैमरे पर भी अपनी नाराज़गी छिपा नहीं पाए। उनके चेहरे पर गुस्सा और दिल टूटने की झलक साफ दिखाई दी। अफरीदी का कहना था कि अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहते थे, तो पहले ही मना कर देते।
भारतीय खिलाड़ियों के इनकार से टूटा मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत चैंपियंस टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी – हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह – ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। ऐसे में जब 15 खिलाड़ियों में से आधे से ज्यादा न खेलें, तो टीम का गठन ही नहीं हो पाता। नतीजा ये हुआ कि आयोजकों को मजबूरन मैच रद्द करना पड़ा।
View this post on Instagram
शाहिद अफरीदी ने जताई नाराज़गी, क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की सलाह
अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान चैंपियंस की टीम क्रिकेट खेलने के उद्देश्य से यहां आई थी। अगर भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान से नहीं खेलना था तो उन्हें पहले ही साफ़ कर देना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी मैदान में राजनीति नहीं लाएं। यह पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने क्रिकेट को राजनीति से अलग रखने की बात की हो।
क्या अफरीदी का बयान बना मैच रद्द होने की वजह?
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि भारतीय खिलाड़ियों के इनकार की एक वजह शाहिद अफरीदी के हालिया विवादित बयान हो सकते हैं, जो उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए थे। इस बयान ने भारतीय खिलाड़ियों की भावनाओं को आहत किया और शायद इसी कारण उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया।
फाइनल में भारत-पाक भिड़ंत होगी या नहीं?
हालांकि पाकिस्तान टीम को इस रद्द हुए मैच के बदले पूरे 2 अंक दे दिए गए हैं। टीम के मालिक ने कहा कि नॉकआउट राउंड में कोशिश की जाएगी कि भारत और पाकिस्तान आमने-सामने न आएं। लेकिन अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो उस वक्त के हालातों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
खेल
Ind vs pak match cancel: भारत-पाक मैच रद्द क्यों हुआ? क्रिकेट प्रेमियों के अरमानों पर फिरा पानी

Ind vs pak match cancel: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान मैच 20 जुलाई को एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन यह मुकाबला अब रद्द कर दिया गया है। इस रद्दीकरण की वजह भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों का मैच में हिस्सा लेने से इनकार करना बताया जा रहा है। यह जानकारी एजबेस्टन स्टेडियम और डब्ल्यूसीएल के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से दी गई।
पांच बड़े नामों ने मैच खेलने से किया इनकार
जिन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना किया उनमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और शिखर धवन शामिल हैं। इन सभी का नाम भारत चैंपियंस की 15 सदस्यीय टीम में शामिल था। लेकिन इनके अचानक हटने से टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार ही नहीं कर पाई। आयोजकों के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था और मैच को रद्द करना पड़ा।
The event organisers of WCL have confirmed that tomorrow’s match between India and Pakistan (Sunday 20th July at 16.30) has been cancelled. Please do not attend as the stadium will be closed.
All ticket holders will receive a full refund, please see below for further details. pic.twitter.com/q5A0DOg356
— Edgbaston Stadium (@Edgbaston) July 19, 2025
फैंस के लिए निराशा और टिकट का रिफंड
इस बड़े मुकाबले के रद्द होने से लाखों क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। स्टेडियम में मैच देखने की तैयारी कर चुके फैंस को आयोजकों ने आग्रह किया है कि वे अब स्टेडियम न आएं। साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है कि जिन लोगों ने टिकट खरीदे थे उन्हें पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। यह घोषणा एजबेस्टन स्टेडियम ने खुद की है।
पाकिस्तान ने पहले ही खेला था मुकाबला
पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना एक मैच खेल चुकी है जबकि भारत चैंपियंस का यह पहला ही मुकाबला था। अब भारत को अपने अगले मुकाबले के लिए 22 जुलाई तक इंतजार करना होगा। ऐसे में भारत की शुरुआत पर ही सवाल खड़े हो गए हैं और टूर्नामेंट में उसकी भागीदारी की गंभीरता पर भी चर्चा हो रही है।
क्या वजह थी असली बहिष्कार की?
हालांकि आयोजकों ने सिर्फ खिलाड़ियों के इनकार को कारण बताया है लेकिन इसके पीछे की असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। क्या यह व्यक्तिगत कारण था या कोई राजनीतिक या भावनात्मक फैसला? इस पर अभी तक न खिलाड़ियों की ओर से कोई बयान आया है और न ही बीसीसीआई या डब्ल्यूसीएल ने कोई स्पष्टीकरण दिया है। क्रिकेट प्रेमियों को अब उम्मीद है कि भारत अगले मुकाबले में जरूर मैदान में उतरेगा।
खेल
T20 Blast 2025: 17 साल का चमत्कारी गेंदबाज जिसने फिरकी से रचा इतिहास और लंकाशायर को घुटनों पर ला दिया

T20 Blast 2025: टी20 ब्लास्ट 2025 में एक 17 साल के पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज ने ऐसा कमाल किया कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया। फ़रहान अहमद ने नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए लंकाशायर के खिलाफ हैट्रिक ली और पांच विकेट चटकाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। वह नॉटिंघमशायर के लिए टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
लंकाशायर की पारी को किया तहस-नहस
लंकाशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 126 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मैथ्यू हर्स्ट ने 36 और क्रिस ग्रीन ने 29 रनों का योगदान दिया। लेकिन पूरी बल्लेबाज़ी फ़रहान की स्पिन के आगे बिखर गई। फ़रहान ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर ल्यूक वुड को आउट किया। अगली ही गेंद पर थॉमस एस्पिनवाल को बिना खाता खोले चलता किया। आखिरी गेंद पर मिचेल स्टेनली क्रीज़ से आगे निकलकर शॉट मारने गए और विकेटकीपर टॉम मूर्स ने उन्हें स्टंप कर दिया।
FARHAN AHMED HAS A VITALITY BLAST HAT-TRICK AT 17 YEARS OLD!!!!! 😱 pic.twitter.com/dTThC98cwB
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 18, 2025
फ़रहान ने लिए 5 विकेट, बना रिकॉर्ड
इस मैच में फ़रहान अहमद ने कुल 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने क्रिस ग्रीन और कप्तान कीटन जेनिंग्स को भी आउट किया। उनकी गेंदों में इतनी चालाकी थी कि बल्लेबाज़ समझ ही नहीं पाए कि गेंद किस तरफ घूमेगी। हैट्रिक के साथ-साथ 5 विकेट लेना उनकी प्रतिभा और मेहनत का बड़ा उदाहरण है।
टॉम मूर्स ने दिखाया दम, टीम को दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर की शुरुआत खराब रही। मात्र 14 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद टॉम मूर्स ने मोर्चा संभाला और 75 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। डैनियल सेम्स ने 17 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।
कौन हैं फ़रहान अहमद?
फ़रहान अहमद इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं। उन्होंने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। पिछले साल उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और 140 रन देकर 7 विकेट झटके। इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश क्रिकेट में सबसे कम उम्र में मैच में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Fashion8 years ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
मनोरंजन8 years ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports8 years ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Sports8 years ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors
-
मनोरंजन8 years ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Business8 years ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Fashion8 years ago
Your comprehensive guide to this fall’s biggest trends