खेल

IPL 2025: Sanju Samson का विकेट बना टर्निंग प्वाइंट! राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें टूटीं

Published

on

IPL 2025: गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने जोरदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने 217 रन बनाए वहीं राजस्थान की टीम 159 रन पर सिमट गई और जीत का मौका गंवा बैठी

जेसवाल और मध्यक्रम की नाकामी ने बढ़ाई मुश्किलें

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही जब यशस्वी जेसवाल सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए फिर नितीश राणा और ध्रुव जुरेल भी कुछ खास नहीं कर सके और रियान पराग ने जरूर 26 रनों का योगदान दिया लेकिन टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई

संजू और हेटमायर की साझेदारी से लौटी उम्मीद

टीम की हालत बिगड़ने के बाद संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर 48 रनों की साझेदारी की और मैच में थोड़ी उम्मीद जगाई दोनों ने अच्छे शॉट लगाए और टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर टिक नहीं सकी

संजू का विकेट बना मैच का टर्निंग पॉइंट

तेरहवें ओवर में संजू सैमसन तेजी से रन बनाने के चक्कर में साई किशोर के हाथों कैच हो गए और उनके आउट होते ही राजस्थान की पूरी टीम बिखर गई उन्होंने 28 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे उनके आउट होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया

अकेले हेटमायर की फिफ्टी भी न बचा सकी मैच

संजू के आउट होने के बाद शुबहम दुबे जोफ्रा आर्चर महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे सस्ते में आउट हो गए हेटमायर ने जरूर 52 रनों की फाइटिंग पारी खेली लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 24 रन देकर तीन अहम विकेट लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved