मनोरंजन
IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए चमके Priyansh Arya, IPL 2025 में 39 गेंदों में जड़ा शतक
IPL 2025 में दिल्ली के 24 वर्षीय बल्लेबाज Priyansh Arya ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा जिसने सबको चौंका दिया था उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए और स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया
प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा मैदान में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं और जैसे ही प्रियांश ने शतक पूरा किया वे खुशी से उछल पड़ीं उनके चेहरे की मुस्कान और उनकी एनर्जी ने साफ जाहिर कर दिया कि यह पारी उनके लिए कितनी खास रही
https://twitter.com/IPL/status/1909626529543291021
सोशल मीडिया पर छा गए प्रियांश
Priyansh Arya की बैटिंग स्टाइल और उनके छक्कों की बरसात अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के लगाए और लोगों को ऐसा लगा जैसे वह एक नई तूफानी बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे हैं
सबसे तेज शतक बनाने वालों की लिस्ट में शामिल
प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक बनाकर IPL इतिहास के दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं उनसे आगे अब भी सिर्फ यूसुफ पठान हैं जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक बनाया था और यह रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है
#CSKvsPBKS
Preity Zinta (Zaara) always supports Her team whether it's a winning or losing cause .
Everyone admires @realpreityzinta Becoz of Simplicity Level. pic.twitter.com/vKqkNSqefK— DHARIYA BHARDWAJ (@dhairyakumar) April 8, 2025
दिल्ली से IPL तक का सफर
Priyansh Arya दिल्ली प्रीमियर लीग में 120 रन की विस्फोटक पारी के बाद चर्चा में आए थे और फिर पंजाब किंग्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ में खरीदा था उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख था वे गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज से ट्रेनिंग लेते हैं और दिल्ली की टीम के लिए सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन भी बना चुके हैं