खेल

IPL 2025: IPL पर ब्रेक! अचानक आए इस फैसले ने फैंस को कर दिया हैरान

Published

on

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह सीजन 22 मार्च से शुरू हुआ था और 7 मई तक 57 मैच खेले जा चुके थे। 8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में मैच होना था लेकिन यह बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद आधिकारिक रूप से इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।

युद्ध जैसे हालात में क्रिकेट का खेल मुश्किल

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जब देश युद्ध जैसे हालात से गुजर रहा हो तो ऐसे में क्रिकेट खेला जाना सही नहीं लगता। उन्होंने पुष्टि की कि कोलकाता में 25 मई को खत्म होने वाला यह टूर्नामेंट अब नहीं होगा। विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देश भेजना अब बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।

धर्मशाला मैच के दौरान हवाई हमले की चेतावनी

गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को उस समय रोक दिया गया जब जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी दी गई। इसके बाद पंजाब के पठानकोट अमृतसर जालंधर होशियारपुर मोहाली और चंडीगढ़ में ब्लैकआउट लगाया गया। ऐसी खबरें भी आईं कि जम्मू में धमाके जैसी आवाजें सुनाई दी गईं।

ऑस्ट्रेलिया की नजरें भी भारत पाकिस्तान पर

इस पूरे घटनाक्रम पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी पैनी नजर है क्योंकि आईपीएल और पीएसएल दोनों में 20 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच हिस्सा ले रहे हैं। सुरक्षा कारणों के चलते अब यह देखा जा रहा है कि कैसे इन विदेशी खिलाड़ियों को भारत से सुरक्षित उनके देश भेजा जाए।

पीएसएल यूएई पहुंचा आईपीएल हुआ बंद

जहां एक ओर भारत ने आतंकी हमलों के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मिसाइल हमले किए वहीं पाकिस्तान सुपर लीग को एक दिन पहले ही यूएई शिफ्ट कर दिया गया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी जिसके बाद से दोनों देशों के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved