टेक्नॉलॉजी
Google से ₹8500 कैसे पाएं? पिक्सल यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी!
Google के Pixel 6a फोन यूज़र्स लगातार फोन के गर्म होने और बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत कर रहे थे। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए Google ने एक नया बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम शुरू किया है। इस योजना के तहत या तो कंपनी बैटरी मुफ्त में बदलेगी या फिर यूज़र को 100 डॉलर (करीब ₹8500) का Google Store क्रेडिट देगी।
बैटरी बदली जाए या कैश मिले – यूज़र को मिलेगा विकल्प
अगर आप Pixel 6a चला रहे हैं और आपके फोन में बैटरी की समस्या है तो आप Google के अधिकृत सर्विस सेंटर जाकर बैटरी बदलवा सकते हैं। अगर आप बैटरी नहीं बदलवाना चाहते हैं तो आपको दो विकल्प दिए जाएंगे – $100 (₹8500) या $150 (₹12,800) का Google Store क्रेडिट। यह ऑफर उन लोगों के लिए है जो बैटरी की समस्या से परेशान हैं पर रिप्लेसमेंट नहीं चाहते।
पात्रता कैसे जांचें? ये है आसान
यूज़र यह जानने के लिए कि वह इस प्रोग्राम के लिए पात्र हैं या नहीं, Google की आधिकारिक सपोर्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहाँ “Confirm” बटन पर क्लिक करें और फिर अपने फोन का IMEI नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस दर्ज करें। सबमिट करते ही आपकी पात्रता की पुष्टि हो जाएगी। ध्यान दें कि यह सुविधा कुछ देशों में ही उपलब्ध है और भुगतान Payoneer के जरिए किया जाएगा।
किन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ? जानिए नियम
Google ने स्पष्ट किया है कि वे फोन जिनमें फिजिकल डैमेज है या जो पानी से खराब हो चुके हैं, उन्हें यह सुविधा नहीं दी जाएगी। अगर फोन की स्क्रीन टूटी हुई है और वह वारंटी में नहीं है तो बैटरी बदलवाने पर सर्विस चार्ज देना होगा। इसलिए यह ऑफर केवल उन्हीं यूज़र्स के लिए है जिनके डिवाइस में कोई बाहरी क्षति नहीं है।
भारत में कब से मिलेगा लाभ? यह तारीख है अहम
Google ने कहा है कि यह बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम 21 जुलाई 2025 से शुरू होगा। भारत के अलावा यह सुविधा कनाडा, अमेरिका, यूके, जापान, सिंगापुर और जर्मनी में भी वॉक-इन रिपेयर सेंटर्स पर मिलेगी। भारत में भी अधिकृत सर्विस सेंटर्स पर जाकर यूज़र इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।